irctc : त्योहारों में भारतीय रेल ने दी राहत; भागलपुर, दिल्ली, मुंबई, मालदा व कोलकाता आना-जाना आसान, टाइम टेबल
irctc िहंदुओं का कई पर्व त्योहार लगातार चल रहा है। अभी दीपावली समाप्त हो गया हैँ। लोकआस्था का महापर्व छठ कल से प्रारंभ हो जाएगा। इस पर्व में काफी लोग बिहार आते हैंं। रेलवे ने ऐसे लोगों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। irctc :भागलपुर से दिल्ली के लिए बुधवार को 04058 स्पेशल ट्रेन चलेगी। वही, दिल्ली से 04057 त्योहार स्पेशल मंगलवार को भागलपुर के लिए रवाना होगी। इधर, छठ में बाहर से आने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अभी कई स्पेशल ट्रेनें भागलपुर आएगी। 09011 मुंबई सेंट्रल-मालदा टाउन सुपरफास्ट स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 30 अक्टूबर रवाना होगी और 01 नवंबर को भागलपुर पहुंचेगी। 09012 मालदा टाउन-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर एवं 02 नवंबर को मालदा टाउन से भागलपुर होते हुए मुंबई सेंट्रल रवाना होगी। यह ट्रेन मुंगेर होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार छठ स्पेशल मालदा टाउन से दिनांक 31 अक्टूबर एवं 07 नवंबर को भागलपुर होते हुए आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना होगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 01032 मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पूजा स्पेशल मंगलवार यानी 26 अक्टूबर को मालदा टाउन से प्रस्थान कर दूसरे दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 04036 दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन भागलपुर पहुंचेगी।
04035 भागलपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल 29 अक्टूबर को भागलपुर से रवाना होगी और अगले दिन दिल्ली पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 04058 दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर को दिल्ली से प्रस्थान कर अगले दिन भागलपुर पहुंचेगी और 04057 भागलपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को भागलपुर से प्रस्थान कर अगले दिन दिल्ली पहुंचेगी। 04033 भागलपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर को भागलपुर से प्रस्थान कर अगले दिन दिल्ली पहुंचेगी।
कविगुरु एक्सप्रेस से 72 बोतल विदेशी शराब बरामद
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सोमवार को दीपावली पर भागलपुर स्टेशन पर कविगुरु एक्सप्रेस से 72 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। आरपीफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने बताया कि दीपावाली की रात जांच के दौरान ट्रेन के सामान्य डिब्बे से लावारिस अवस्था में टीम ने शराब जब्त किया। सारी कागजी कार्रवाई के बाद इसको आबकारी, भागलपुर को सौंप दिया गया है। इसके पहले गत गुरुवार को ब्रह्मपुत्र मेल से भरी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।