Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर के 40 थानों और विभिन्न शाखाओं में तैनात दारोगा और एएसआइ बदल जाएंगे

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jul 2021 11:34 AM (IST)

    भागलपुर में एक जगह पर लंबे समय से जमे दारोगा-हवलदार बदले जाएंगे। भागलपुर के 40 थानों और विभिन्न शाखाओं में तैनात दारोगा और एएसआइ बदल दिए जाएंगे। जिनकी तैनाती को एक पोस्ट पर दो साल या उससे अधिक समय हो चुके हैं।

    Hero Image
    भागलपुर के कई दारोगा और इंस्‍पेक्‍टर बदल दिए जाएंगे।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले के 40 थानों और विभिन्न शाखाओं में तैनात वैसे दारोगा और एएसआइ बदल जाएंगे, जिनकी तैनाती को एक पोस्ट पर दो साल या उससे अधिक समय हो चुके हैं। इन्हें वर्तमान तैनाती स्थान से हटाकर दूसरे जगह भेजने की सूची सोमवार को एसएसपी निताशा गुडिय़ा ने तैयार करा ली है। बकरीद पर्व की समाप्ति बाद उनकी रवानगी दूसरे तैनाती वाली जगह पर होने लगेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तबादले के दायरे में कहलगांव, पीरपैंती, बाखरपुर, अमडंडा, सनोखर, रसलपुर, एनटीपीसी, कहलगांव, शिवनारायणपुर, सन्हौला, गोराडीह, लोदीपुर, घोघा, बुद्धुचक, सबौर, जगदीशपुर, बाइपास, औद्यौगिक, नाथनगर, बबरगंज, मोजाहिदपुर, सजौर, शाहकुंड, कजरैली, तातारपुर, नाथनगर, ललमटिया, बरारी, जोगसर, तिलकामांझी, कोतवाली, विश्वविद्यालय, बाथ आदि के अलावा विभिन्न शाखाओं में तैनात अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक शामिल हैं।

    बकरीद पर्व के बाद प्रशिक्षु डीएसपी के रूप में विपिन बिहारी, गौरव कुमार, देवेश कुमार की कार्य अवधि जगदीशपुर, कजरैली और शाहकुंड थाने में पूरी होने पर उन्हें दूसरे जगहों पर तैनात किया जाना है। उनके प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले थाने में दूसरे थानाध्यक्ष की तैनाती कार्यक्षमता के अनुरूप की जानी है। एसएसपी ने खराब प्रदर्शन करने वाले थानाध्यक्ष की भी सूची तैयार कर रखी है, जिन्हें बदलकर उनके स्थानों पर दूसरों को मौका दिया जाएगा।

    शराब के साथ दो गिरफ्तार

    बिहपुर पुलिस ने मिलकी गांव में छापेमारी कर आठ लीटर देसी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें मिलकी निवासी छोटू कुमार एवं योगेंद्र कुमार शामिल हैं।

     

    हत्यारोपित गिरफ्तार

    बिहपुर पुलिस ने लत्तीपुर निवासी हत्यारोपित संजीत पासवान को गिरफ्तार किया है। वह हत्या मामले का प्राथमिकी अभियुक्त है।

    बालू के अवैध कारोबार में दो गिरफ्तार

    प्रतिबंध के बावजूद बालू का अवैध खनन एवं परिवहन रजौन क्षेत्र में बंद नहीं हो रहा है। इसको लेकर पुलिस कारोबारियों पर लगाम कसने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रक के साथ चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ट्रक चालक भागलपुर जिला के गोपालपुर थाना अंतर्गत तीनटंगा करारी निवासी है। वहीं बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त शिकानपुर निवासी मोहन यादव को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

    बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

    गोराडीह थाना क्षेत्र के सतजोरी मोड़ के समीप से अवैध बालू पासिंग के खिलाफ सोमवार को भी कार्रवाई हुई। थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।