Move to Jagran APP

भारतीय रेलवे: नवगछिया होकर चलेंगी दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें, यह है Time Table

भारतीय रेल रेलवे ने नवगछिया-कटिहार रेलखंड दो जोड़ी पैसेंजर गाडिय़ों का परिचालन का न‍िर्णय लि‍या है। 19 सितंबर से रेल परिचालन शुरू होगा। पूर्व मध्य रेलवे ने इस संबंध में कई न‍िर्णय लिया है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Sun, 19 Sep 2021 07:37 AM (IST)Updated: Sun, 19 Sep 2021 07:37 AM (IST)
भारतीय रेलवे: नवगछिया होकर चलेंगी दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें, यह है Time Table
नवगछ‍िया रेलवे जंक्‍शन से रेल पर‍िचालन शुरू कर द‍िया गया है।

संवाद सहयोगी, नवगछिया (भागलपुर)। भारतीय रेल: नवगछिया-कटिहार रेलखंड दो जोड़ी पैसेंजर गाडिय़ों का परिचालन फिर से 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया है।

loksabha election banner

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05250 बरौनी-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल रविवार यानी 19 सितंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन बरौनी से 03.15 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 08.20 बजे कटिहार पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05249 कटिहार-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर यानी सोमवार से प्रतिदिन कटिहार से 17.50 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 22.25 बजे बरौनी पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05263 कटिहार- समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर से प्रतिदिन कटिहार से 08.35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 15.50 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05264 समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर से प्रतिदिन समस्तीपुर से 12.55 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 21.45 बजे कटिहार पहुंचेगी।

भागलपुर होकर गोड्डा-रांची इंटरसिटी का शुभारंभ 26 से

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संताल परगना को रेल सेवा का बड़ा तोहफा दिया है। भागलपुर होकर गोड्डा से रांची इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन आगामी 26 सितंबर से शुरू कर दिया जाएगा। रेल मंत्री आनलाइन शुभारंभ करेंगे। गोड्डा में इंटरसिटी ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित रेल प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी। रेल मंत्रालय ने संताल परगना के लिए पांच तोहफे दिए हैं। इनमें नौनीहाट में कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव आगामी 25 सितंबर से होगा। गया से होकर देवघर से पुणे ट्रेन का शुभारंभ 27 सितंबर को होगा। धनबाद से होकर देवघर से गोवा जाने वाली ट्रेन का शुभारंभ 28 सितंबर को और आसनसोल, मधुपुर अहमदाबाद ट्रेन का शुभारंभ 29 सितंबर को रेल मंत्री करेंगे। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.