Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: पटना के लिए सफर होगा आसान, पहले की तरह सप्ताह में छह दिन चलेगी बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2022 01:53 PM (IST)

    Indian Railways पटना के लिए सफर और आसान हो गया है। पहले की तरह बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस का परिचालन सप्‍ताह में छह दिन होगा। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दिया गया है। इस ट्रेन के परिचालन शुरू हो जाने से...

    Hero Image
    बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस का परिचालन सप्‍ताह में छह दिन होगा।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Indian Railways : भागलपुर के रास्ते बांका से राजेंद्रनगर तक चलने वाली बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी अब पहले की तरह ही सप्ताह में छह दिन चलेगी। अभी यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चल रही है। कोरोना काल में इस ट्रेन का फेरा घटा दिया गया था। स्थिति में सुधार होने के बाद रविवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन चलाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • - सप्ताह में छह दिन चलने से भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय जिले के यात्रियों को होगी सहूलियत
    • -बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस का परिचालन अभी सप्‍ताह में तीन दिन हो रही थी

    रेलवे बोर्ड ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। बांका-भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड की यह महत्वपूर्ण ट्रेन है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार 13242 डाउन राजेंद्रनगर-बांका इंटरसिटी राजेंद्रनगर से शनिवार को और 13241 अप बांका-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी बांका से रविवार को छोड़कर सप्ताह में हर दिन चलेगी। इस ट्रेन का पूर्व की तरह परिचालन होने से भागलपुर सहित बांका, मुंगेर व लखीसराय के लोगों को काफी सहूलियत होगी। सप्‍ताह में तीन दिन पर‍िचालन होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 

    12 अप्रैल तक जमालपुर-किऊल के रास्ते नहीं चलेंगी ब्रह्मपुत्र सहित तीन ट्रेनें

    संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : न्यू फरक्का-धूलियान के बीच नन इंटरलाकिंग (एनआइ) काम के कारण जमालपुर होकर गुजरने वाली ब्रह्मपुत्र मेल सहित कई ट्रेनें दूसरे रूट से नौ से 12 अप्रैल तक चलेगी। ब्रह्मपुत्र मेल, मालदा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक और गया कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन कटिहार-बरौनी रूट से होगा। ट्रेन नंबर 15657 दिल्ली-कामाख्या (ब्रह्मपुत्र) नौ से 11 अप्रैल तक कटिहार-बरौनी रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 11 अप्रैल को और ट्रेन नंबर 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस आगामी 12 अप्रैल को, ट्रेन नंबर 15648 गुवाहटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 12 अप्रैल को, ट्रेन नंबर 14004 नई-दिल्ली मालदा एक्सप्रेस 10 अप्रैल को तथा ट्रेन नंबर 14003 मालदा 12 अप्रैल को रूट बदलकर चलेगी।