Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय रेल: जमालपुर-खगडिय़ा-बेगूसराय के बीच बढ़ेंगी ट्रेनें, मेमू भी चलेंगी

    मालदा रेल मंडल प्रबंधक ने मुंगेर स्टेशन का किया निरीक्षण। सफाई और गड्ढा देख भड़के ली खबर। डीआरएम ने कहा यात्रियों सुविधाओं में किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त। कोचों की संख्या बढ़ेगी बल्कि यात्रियों की समय में बचत होगी।

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Updated: Fri, 23 Jul 2021 08:41 AM (IST)
    Hero Image
    45 मिनट तक स्टेशन का किया निरीक्षण

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। जमालपुर से बेगूसराय और खगडिय़ा के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ेंगी। इस रेल सेक्शन पर डेमू (डीजल मल्टीपल यूनिट) जगह मेमू (मेन लाइन इलेक्ट्रिक) ट्रेनें चलेंगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जोन और बोर्ड से सहमति मिलने के बाद मेमू ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा। इसके चलने से न सिर्फ कोचों की संख्या बढ़ेगी बल्कि यात्रियों की समय में बचत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जानकारी मालदा के रेल मंडल प्रबंधक यतेंद्र कुमार ने दी। डीआरएम गुरुवार को मुंगेर स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। डीआरएम ने कहा कि यात्री सुविधाओं पर मालदा रेल मंडल का विशेष फोकस है। जमालपुर जंक्शन पर लिफ्ट लगाया गया है, यात्रियों के लिए जल्द ही सेवा बहाल की जाएगी। डीआरएम ने कहा कि आने वाले दिनों में मुंगेर रेल सेक्शन पर गाडिय़ों की संख्या बढ़ेंगी। लगभग 45 मिनट तक निरीक्षण के बाद डीआरएम जमालपुर गए।

    स्टेशन को स्टेशन ही रखें, झोपड़पट्टी नहीं बनाएं

    डीआरएम सुबह 10 बजे स्पेशल सैलून से मुंगेर आए थे। प्लेटफार्म पर उतरते ही गड्डे और गंदगी देख भड़क गए। डीआरएम ने इसके लिए स्टेशन अधीक्षक की खूब खबर ली। उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की नसीहत दी और कहा कि अगली बार गंदगी मिली तो खैर नहीं है। स्टेशन के आसपास झोपडिय़ां देखकर भड़क गए।

    स्टेशन अधीक्षक और आरपीएफ को साफ कहा कि स्टेशन को स्टेशन ही रखें झोपड़पट्टी नहीं बनाएं। अवैध रूप से रेलवे ट्रैक क्रास करने वालों के लिए लाइन के दोनों ओर बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया। सरकुलेटिंग एरिया, वेटिंग हाल को भी देखा और यात्री सुविधाओं से रूबरू हुए। करीब 45 मिनट निरीक्षण करने के बाद सड़क मार्ग से जमालपुर गए।

    कोरोना काल में लगातार रेल यातायात व्‍यवस्‍था प्रभावित रही। अब इसे सुचारू करने के लिए रेलवे प्रशासनिक स्‍तर पर प्रयास कर रही है। ज्‍यादातर रेलों का परिचालन शुरू कर दिया है। कुछ ट्रेनों का परिचालन अभी शेष है।