Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: बिहार आने वाली ट्रेनों में पैर रखने का भी जगह नहीं, दिल्‍ली-मुंबई की ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Tue, 09 Nov 2021 11:12 AM (IST)

    Indian Railways बिहार को आने वाली ट्रेनें हाउसफुल है। सबसे अधिक भीड़ दिल्‍ली और मुंबई से आने वाली ट्रेनों में दिख रही है। हालांकि भीड़ का आकलन कर हर दिन त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनों की संख्‍या रेलवे की ओर से बढ़ाई जा रही है।

    Hero Image
    Indian Railways: बिहार को आने वाली ट्रेनें हाउसफुल है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। छठ पूजा पर यात्रियों की बढ़ी भीड़ के कारण इस समय ट्रेनों का सफर मुश्किल हो गया है। ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही। सोमवार को लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में खचाखच भीड़ भरी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार की दोपहर तीन बजे 09185 डाउन मुंबई सेंट्रल त्योहार स्पेशल ट्रेन भागलपुर पहुंची थी। इस ट्रेन में स्लीपर से एसी तक बोगियों में यात्री ठूंसे पड़े थे। यही स्थिति बांका-गोड्डा-दुमका-जसीडीह ट्रेन में की थी। सोमवार की देर रात पहुंचने वाली 09756 डाउन नई दिल्ली-भागलपुर त्योहार स्पेशल ट्रेन में भी काफी भीड़ थी।

    मुंबई से भागलपुर पहुंचे यात्री राजीव कुमार, बालभद्र नारायण, पुष्पा रानी, बबलू आनंद, रूपम सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण घर नहीं आ पाए थे। स्थिति सामान्य होने पर इस बार छठ पूजा में हर किसी को अपने घर पहुंचने की जल्दबाजी है। इस कारण अधिकांश ट्रेनों में लंबी वेङ्क्षटग लिस्ट होने के साथ ही कई ट्रेनें फुल हंै। काफी भीड़ हो रही है।

    चल रहीं आठ त्योहार स्पेशल ट्रेनें, फिर भी भीड़ कम नहीं

    भीड़ को देखते हुए ही रेलवे ने मुंबई सेंट्रल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर व आनंद विहार टर्मिनल-मालदा, नई दिल्ली-भागलपुर सहित आठ त्योहार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इसके बावजूद सभी ट्रेनों की सीटें फुल हैं। कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। वेटिंग की सूची काफी लंबी हो गई है।

    मंगलवार को नई दिल्ली से आनेवाली हमसफर एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो गई है। वेटिंग लिस्ट 650 और आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर से आनेवाली ट्रेन नंबर 03760 में वेटिंग लिस्ट 245 है। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली और भागलपुर के बीच एक और 01690 त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई गई। यह ट्रेन सोमवार की रात 11:10 बजे आनंद विहार स्टेशन से खुली।

    24 कोच वाली यह ट्रेन 1197 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मंगलवार की देर शाम 7:45 बजे भागलपुर पहुंचेगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार भागलपुर से इस ट्रेन को आनंद विहार के लिए चलाने के बारे में अबतक कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है। इसलिए निर्देश आने तक यह ट्रेन भागलपुर में ही रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि भीड़ का आकलन कर हर दिन एक-एक त्योहार स्पेशल ट्रेन की संख्या बढ़ाई जा रही है।

    यही वजह है कि त्योहार स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़कर नौ हो चुकी है। भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर लगातार एनाउंसमेंट कर ट्रेनों के आवागमन की जानकारी दी जा रही है। शरारती तत्वों व भीड़ पर नियंत्रण के लिए स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है।