Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारतीय रेल : भागलपुर सूरत एक्सप्रेस में कम हो जाएगी स्लीपर और जनरल कोचों की संख्‍या, एसी कोच को लेकर यह निर्णय

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Feb 2022 11:00 PM (IST)

    भागलपुर से सूरत आने जाने के लिए भागलपुर-सूरत एक्‍सप्रेस ट्रेन में कोचों की संख्‍या में परिवर्तन किया जा रहा है। इस ट्रेन में 11 की जगह नौ स्लीपर के अलावा चार से तीन हो जाएगी जनरल बोगियां। भागलपुर से चार तो सूरत से दो जुलाई से कम हो जाएगी बोगियां।

    Hero Image
    भागलपुर सूरत एक्सप्रेस ट्रेन में कोच को लेकर यह निर्णय हुआ है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर से सूरत तक सप्ताह में दो दिन चलने वाली सूरत एक्सप्रेस (22947/22948) की जुलाई से स्लीपर व जनरल बोगियों की कटौती और एसी कोचों में बढ़ोतरी की जाएगी। भागलपुर से सोमवार व गुरुवार और सूरत से मंगलवार और शनिवार को चलने वाली इस ट्रेंन की दो स्लीपर बोगी यानी 11 की जगह नौ बोगियां और चार से घटाकर तीन बोगियां जोड़ी जाएंगी। वहीं पांच की जगह छह थ्री एसी, एक टू एसी की बढ़ाकर दो कोच कर दी गई है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार भागलपुर से चार जुलाई और सूरत से दो तारीख से घटाए और बढ़ाई गई कोच के साथ परिचालन होगा। यात्रियों की मांग के आधार पर यह निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरक्षण और वेटिंग की स्थिति के आधार पर होली स्पेशल भी चलाने की योजना

    गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए अपने घर और रिश्तेदारों के यहां आने-जाने वाले लोगों के लिए खुशखबर है। रेलवे स्पेशल (समर वेकेशन) ट्रेंन चलाएगी। यह ट्रेंन मालदा से भागलपुर के रास्ते दादर के लिए चलाई जाएगी। वहीं दिल्ली, मुंबई सहित अन्य जगहों के लिए होली स्पेशल चलाने की भी योजना है। लेकिन विक्रमशिला एक्सप्रेस, दादर एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस सहित भागलपुर से चलने वाली अन्य लंबी दूरी के ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट, आरक्षण टिकट की स्थिति को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेंन को चलाने का निर्णय लिया जाएगा। इधर, रेलवे के अधिकारियों के अनुसार समर स्पेशल एक्सप्रेस पहले भागलपुर से चलाने की योजना थी। बाद में मालदा से चलाने का निर्णय लिया गया। समर स्पेशल को दो माह के लिए चलाने की योजना है। अप्रैल-मई से इस ट्रेंन को चलाने की योजना के तहत इसका प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर सप्ताह में कितने दिन और परिचालन तिथि का निर्णय लिया जाएगा। दूसरी ओर होली स्पेशल चलाने पर भी विचार किया जा रहा है। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि ट्रेनों में भीड़ और आरक्षण व वेटिंग की स्थिति के आधार पर होली स्पेशल चलाई जाएगी। जल्द ही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन संबंधी निर्णय लिया जाएगा।