IRCTC, Special Train: भागलपुर से दिल्ली, आनंद विहार के लिए कल से रोज चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन, देखें रुट Time Table
IRCTC Special Train भागलपुर से आनंद विहार के बीच 21 सितंबर से 01 दिसंबर तक त्योहार स्पेशल ट्रेन रोज चलेगी। स्पेशल ट्रेन चलने से विक्रमशिला एक्सप्रेस का लोड कम होगा। ट्रेन संख्या 04457 बनकर आनंद विहार के लिए और आनंद विहार से 04458 बनकर भागलपुर के लिए इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। IRCTC, Special Train विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। त्योहार स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को मारामारी नहीं करनी पड़ेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ही रेलवे ने भागलपुर और आनंद विहार टर्मिनल के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 04458/04457) चलाने का निर्णय लिया है। भागलपुर से ट्रेन संख्या 04457 बनकर आनंद विहार के लिए और आनंद विहार से 04458 बनकर भागलपुर के लिए चलेगी। भागलपुर से यह ट्रेन 21 सितंबर से 01 दिसंबर तक और आनंद विहार से 20 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी।
आनंद विहार से ट्रेन 1.40 बजे रवाना होगी। जबकि भागलपुर से 9.10 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 2.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस ट्रेन के प्रतिदिन चलने से विक्रमशिला एक्सप्रेस का लोड कम होगा। उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अजगैवीनाथ धाम, जमालपुर, कजरा, धरहरा, अभयपुर, किऊल, बख्तियारपुर, हाथीदह, मोकामा, खुशरूपुर, फतुहा, पटना साहिब, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दोनों तरफ से रुकेगी। मिर्जापुर होकर चलने वाली इस ट्रेन में 18 कोच है। जिनमें 10 स्लीपर, छह जनरल व दो एसएलआर शामिल हैं।
रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) के ड्राइंग को रेलवे की मंजूरी
भागलपुर-गोराडीह मार्ग पर बौंसी रेल पुल संख्या टू पर बनने वाले रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) के ड्राइंग को रेलवे की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही आरओबी के निर्माण की अड़चनें पूरी तरह दूर हो गई है। ठेकेदार को वर्क आर्डर जारी हो चुका है। छठ पूजा के बाद निर्माण में तेजी आएगी। 713.8 मीटर लंबा बनने वाले आरओबी का निर्माण 30 महीने में पूरा करना है। इसके बन जाने से दक्षिणी क्षेत्र की फोरलेन व स्टेशन का रास्ता सुलभ हो जाएगा। दक्षिणी शहरवासियों के लिए रास्ता आसान हो जाएगा।
भागलपुर-गोराडीह मार्ग पर बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर बनने वाले आरओबी के निर्माण में 66 करोड़ 96 लाख 20 हजार रुपये की राशि खर्च होगा। इस आरओबी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में भी तेजी आई है। इसके लिए सामाजिक प्रभाव आकलन (एसआइए) कराने का निर्णय लिया गया है। भू-अर्जन विभाग को इसके लिए प्रारंभिक रूप से तीन लाख रुपये पुल निर्माण निगम को भुगतान करना है। यह प्रक्रिया पूरी होने पर भूमि अधिग्रहण का रास्ता साफ हो जाएगा।
ऊपरी सड़क और पुल बनाने वाली चयनित एजेंसी ने सरमसपुर के पास प्लांट लगाया है। पुल निर्माण निगम के अभियंता का कहना है कि छठ पूजा के बाद इसके निर्माण में तेजी आएगी। जिन जगहों में पिलरों को खड़ा करना है स्थल चिन्हित कर मार्किंग की गई है। अतिक्रमणकारियों को जगह खाली करने के लिए कह दिया गया है। आरओबी मिरजान शीतला स्थान के पास बन रहे भोलानाथ फ्लाइओवर से जुड़ेगा। इसके बनने से दक्षिणी शहरवासियों के लिए रास्ता आसान हो जाएगा। बौंसी रेल पुल के अंडरपास में जलजमाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। अप्रोच रोड समेत आरओबी का निर्माण होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।