Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: छठ और दीवाली पर भागलपुर लौटने के लिए मुंबई के बाद अब दिल्ली के लिए भी स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम-टेबल

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 30 Oct 2021 11:05 AM (IST)

    छठ और दीपावली पर घर लौटने के लिए स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। भागलपुर से पहले मुंबई के लिए स्‍पेशल ट्रेनें चल रही थी लेकिन अब दिल्‍ली के लिए भी त्‍योहार स्‍पेशल का परिचालन किया जाएगा।

    Hero Image
    छठ और दीपावली पर घर लौटने के लिए स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। त्योहारों में भीड़ कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है। मुंबई सेंट्रल व छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के बाद अब भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन (03759/03760) चलेगी। इस ट्रेन के चलने से त्योहार पर परदेस से घर लौटने वालों को सुविधा होगी। पूर्व रेलवे ने ट्रेन परिचालन से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक नवंबर से चलेगी ट्रेन

    -त्योहार पर परदेस से घर लौटने वालों को होगी सुविधा

    भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन दोनों ओर से तीन-तीन फेरा लगाएगी।यह सप्ताहि ट्रेन एक नवंबर से प्रत्येक सोमवार तीन ट्रिप में चलेगी, जबकि आनंद विहार टर्मिनल से दो नंबर से प्रत्येक मंगलवार चलेगी। भागलपुर से यह ट्रेन सुबह नौ बजे खुलेगी और मंगलवार को दिन के 11:05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी और आनंद विहार टर्मिनल से मंगलवार को यह ट्रेन शाम में 6:15 बजे खुलेगी और बुधवार की देर शाम 7:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 22 कोच वाली इस ट्रेन में एसी बोगी भी होगी। इसका प्राइमरी मेंटेनेंस भागलपुर में होगा।

    भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन का ठहराव 13 स्टेशनों पर होगा। भागलपुर से खुलने के बाद सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, आलमनगर, मुरादाबाद व गाजियाबाद में दोनों दिशाओं में ट्रेनों का ठहराव होगा।

    इधर, मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन भागलपुर से हर मंगलवार दो नवंबर से चलेगी। यह साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 09185/86 का परिचालन मुंबई से प्रत्येक शनिवार 30 अक्तूबर एवं भागलपुर से हर मंगलवार दो नवंबर से चलेगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन 23 नवंबर तक चार-चार ट्रिप लगाएगी।

    वहीं मुंबई के छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। 01245 नंबर की ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से 01, 08 और 15 नवंबर को चलेगी। छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से सोमवार को दिन के 11:05 बजे खुलेगी और मंगलवार की रात 9:25 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर 01246 नंबर की ट्रेन 03, 10 और 17 नवंबर को भागलपुर से यह ट्रेन बुधवार की सुबह 10:00 बजे रवाना होगी और गुरुवार की रात 11:00 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पहुंचेगी।