Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : आठ माह बाद भागलपुर से जुड़ा रांची, खुली वनांचल स्पेशल

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 01 Dec 2020 09:43 PM (IST)

    Indian Railways आठ माह बाद भागलपुर से रांची के लिए वनांचल एक्सप्रेस स्पेशल खुली। पहले दिन सभी क्लास की सीटें बुक थी। बुधवार को रांची से सामान्य परिचा ...और पढ़ें

    Hero Image
    भागलपुर रेलवे जंक्‍शन के वनांचल के लिए ट्रेन खुली।

    भागलपुर, जेएनएन। Indian Railways : भागलपुर से धनबाद, बोकारो और रांची से रेल संपर्क मंगलवार से बहाल हो गया। आठ माह बाद भागलपुर से रांची के लिए वनांचल एक्सप्रेस स्पेशल दो नंबर प्लेटफॉर्म से खुली। ट्रेन से सफर करने वाले यात्री काफी खुश दिखे। परिचालन शुरू होने के पहले दिन जनरल, स्लीपर और एसी क्लास की सभी सीटें भर गई थी। दो नंबर प्लेटफॉर्म पर वनांचल एक्सप्रेस डेढ़ घंटे पहले ही खड़ी हो गई थी। मालदा रेल मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार वनांचल एक्सप्रेस स्पेशल के खुलने  तक को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। डीआरएम ने कहा कि वनांचल स्पेशल के चलने से यात्रियों को काफी राहत हुई है धनबाद बोकारो और रांची जाने के लिए मैं लोगों को बसों का सहारा लेना पड़ रहा था, उन्होंने कहा कि रेल मंडल की ओर से कुछ और ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव दिया गया है। जल्द ही ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। मास्क और शारीरिक दूरी बनाकर सफर करने की अपील की। दरअसल, लॉकडाउन की वजह से 23 मार्च से ही वनांचल एक्सप्रेस का परिचालन बंद था। एक दिसंबर से इस ट्रेन को भागलपुर-रांची के बीच स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क का नहीं लेना होगा सहारा, खुश दिखे पैसेंजर

    वनांचल एक्सप्रेस स्पेशल से सफर करने वाले यात्रियों को ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से जांच के बाद ही प्लेटफॉर्म पर इंट्री मिली। सीआइटी आरएन पासवान और टीटीई की पूरी टीम टिकट जांच के बाद ही यात्रियों को प्रवेश कराया। वेटिंग वाले यात्रियों को वापस भेज दिया गया। स्लीपर क्लास में परिवार के साथ सफर कर रहे हैं यात्री राम अनुज सिंह ने कहा कि ट्रेन परिचालन बंद होने से काफी परेशानी हो रही थी। सड़क मार्ग से आना- जाना होता था। महिला यात्री रागिनी कुमारी ने कहा कि अब बोकोरो से आने में पहले की तरह आसानी होगी। ट्रेन बंद होने से परेशानी हो रही थी।