भारतीय रेल: साहिबगंज-भागलपुर के बीच रेल सेवा ठप, कई ट्रेनें रद तो कई के मार्ग बदले गए
लैलख-ममलखा और कहलगांव के बीच पुल संख्या 144 समेत बड़े-छोटे 135 पुलों पर बाढ़ का पानी बहने के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद। बरियारपुर और रतनपुर के बीच ब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भागलपुर। लैलख-ममलखा और कहलगांव के बीच पुल संख्या-144 व कुआ सहित छोटे-बड़े लगभग सभी 135 पुलों पर बाढ़ का पानी बहने लगा है। इसके कारण भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर भी सोमवार दोपहर तीन बजे से रेल सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई। हालांकि रेल सेवा बंद करने से 15 मिनट पहले दोपहर 2:45 बजे अप साहिबगंज स्पेशल पैसेंजर भागलपुर स्टेशन पहुंच चुकी थी, जबकि बरियारपुर और रतनपुर के बीच बाढ़ का पानी पुल संख्या-195 को छूने के कारण खतरे को देखते हुए भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर पिछले शनिवार से ट्रेनों का परिचालन ठप है। साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर पूरी तरह रेल सेवा ठप होने से कई ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है। वहीं, आठ से अधिक ट्रेनें रद कर दी गई हैं। ट्रेन सेवा पूरी तरह से ठप होने से पीरपैंती से मुंगेर तक के लोगों के लिए आवागमन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसा इसलिए कि बाढ़ का पानी एनएच-80 पर बहने से पहले ही सड़क मार्ग पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है।
इधर, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी, मालदा-किऊल इंटरसिटी, जयनगर-भागलपुर व पैसेंजर सहित नौ ट्रेनें रद रहीं, जबकि विक्रमशिला एक्सप्रेस को बांका-किऊल, दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस भाया कटिहार-नवगछिया, गया-हावड़ा एक्सप्रेस भाया किऊल-झाझा-आसनसोल, देवघर-अगरतल्ला एक्सप्रेस भाया बरौनी-नवगछिया, ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को रूट बदलकर देवघर-जसीडीड और नवगछिया, कटिहार होकर परिचालन किया जा रहा है।
बता दें कि हावड़ा यार्ड में पानी भरने की वजह से कविगुरु एक्सप्रेस 15-16 दिन से रद है। वहीं भागलपुर-जमालपुररेलखंड पर तीन दिनों से ट्रेनों का परिचालन ठप रहने का असर पार्सल पर भी पड़ा है। पार्सल भागलपुर नहीं पहुंच रहा है। जमालपुर से पार्सल भागलपुर मंगवाने के लिए डाक विभाग व्यवस्था कर रहा है।
वहीं कई ट्रेनों को रूट बदलकर चलाने की वजह से 150-200 किलोमीटर घूमकर अतिरिक्त सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर जिन ट्रेनों को रद कर दिया गया है उन ट्रेनों के टिकट की बुकिंग भी बंद कर दी गई है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक रद होनेवाली ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग अब परिचालन शुरू करने के आदेश के बाद ही होगी। वहीं सोमवार को भी ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए पूछताछ केंद्र पर लोगों की भीड़ लगी रही। स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। यात्रियों को घंटों स्टेशन पर ट्रेनों के पहुंचने और खुलने का इंतजार करना पड़ रहा है।
बाढ़ का पानी पुलों पर बहने के कारण सोमवार दोपहर तीन बजे से भागलपुर-साहिबगंज रेलमार्ग पर भी ट्रेनों के परिचालन बंद कर दिया गया है। पेट्रोलिंग की जा रही है। स्थिति पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। पानी हटने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन संभव हो पाएगा। -पवन कुमार, सीनियर डीसीएम सह सीपीआरओ, मालदा रेल मंडल।
ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से पार्सल पर भी असर पड़ा है। तीन दिन से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल नहीं पहुंच रहा है। पार्सल मंगवाने की व्यवस्था की जा रही है। -राम परीखा प्रसाद, डाक अधीक्षक, भागलपुर प्रमंडल।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।