Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें रद, पांच ट्रेनें बीच रास्ते से लौटेगी, सात ट्रेनें रूट बदलकर व तीन ट्रेनें समय बदल कर चलेगी

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2022 10:09 AM (IST)

    भारतीय रेल जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर पावर ब्लाक लगा है। तीन जुलाई से पावर ब्लाक लगेगा। यात्री रविवार को ट्रेन यात्रा का प्लान संभल कर बनाएं। नाथनगर -अकबरनगर स्टेशनों के बीच ब्रिज मरम्मत चलेगा। 17 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें रद कर दी गई है। सात ट्रेनों रूट बदलकर!

    Hero Image
    indian railways : जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर मेगा पावर ब्लाक

    संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। Indian Railways : जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर तीन जुलाई रविवार को मेगा पावर ब्लाक लगेगा। ऐसे में ट्रेनों का परिचालन भी पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहेगा। यात्री रविवार को ट्रेन यात्रा का प्लान संभल कर बनाएं। ब्लाक के दौरान नाथनगर -अकबरनगर स्टेशनों के बीच ब्रिज मरम्मत का काम चलेगा। सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि 17 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें रद रहेगी। सात ट्रेनों रूट बदलकर चलाया जाएगा। पांच ट्रेनें बीच रास्ते से लौटेगी और तीन ट्रेनें समय बदल कर चलेगी। ट्रेन नंबर 15554 जयनगर- भागलपुर एक्सप्रेस दो जुलाई, ट्रेन नंबर 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस तीन जुलाई को, ट्रेन नंबर 13419/13420 भागलपुर मुजफ्फरपुर भागलपुर एक्सप्रेस तीन जुलाई काे नहीं चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 03406/03405 जमालपुर-भागलपुर जमालपुर पैसेंजर तीन जुलाई, ट्रेन नंबर 05408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर, ट्रेन नंबर 05416/05415 जमालपुर साहिबगंज जमालपुर पैसेंजर भी रद रहेगी। ट्रेन संख्या 03460/03459 जमालपुर-भागलपुर जमालपुर पैसेंजर सहित अन्य सवारी गाड़ी का परिचालन नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांका-जसीडीह के रास्ते जाएगी विक्रमिशला

    ट्रेन नंबर 15658/15657 कामाख्या-दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल दो जुलाई को कटिहार-बरौनी-पटना के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक (टी) एक्सप्रेस, 12367 भागलपुर-आनंद विहार (टी) विक्रमशिला एक्सप्रेस तीन जुलाई को बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते जाएगी। ट्रेन संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस भी तीन जुलाई को बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस रविवार को दुमका-जसीडीह होते हुए चलेगी। ट्रेन नंबर 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस तीन जुलाई को किऊल-झाझा-आसनसोल के रास्ते हावड़ा जाएगी।

    जमालपुर नहीं भागलपुर से लौटेगी

    ट्रेन नंबर 13409/13410 मालदा टाउन - किऊल - मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 03431/03432 साहिबगंज - जमालपुर - साहिबगंज एमईएमयू, ीतीन जुलाई को भागलपुर से लौट जाएगी। ट्रेन नंबर 05407 रामपुरहाट-गया स्पेशल, साहिबगंज तक ही चलेगी। 13072 जमालपुर - हावड़ा एक्सप्रेस तीन जुलाई को जमालपुर से एक घंटे देर से चलेगी।

    बांका इंटरसिटी का इंजन फेल, यात्री रहे परेशान

    बांका से राजेंद्र नगर टर्मिनल जा रही इंटरसिटी का इंजन शुक्रवार को जमालपुर स्टेशन पर फेल हो गया। इंजन फेल होते ही स्टेशन प्रशासन व कर्मियों में अफरातफरी मच गई। यात्रियों को ट्रेन खुलने का इंतजार करना पड़ा। करीब एक घंटा तक स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन रूकी रही। घटना सुबह करीब 11.46 बजे की उस समय हुई, जब बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी अपने निर्धारित समय से 14 मिनट पहले पहुंची थी। ट्रेन जमालपुर से करीब 12. 55 बजे खुली। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रशासन ने लोको इंजीनियर को बुलाया तथा एक घंटा बाद किसी तरह इंजन में आई गड़बड़ी को दुरुस्त कराया।