IRCTC, Railways News: रेलवे के नए आरक्षण चार्ट नियम को जानें... अब 8 घंटा पहले बनेगा Rail Reservation Chart
Indian Railways Latest News भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नए नियम बनाए हैं। नए नियम के मुताबिक आठ जुलाई से आठ घंटे पहले ही ट्रेन का आरक्षण चार्ट बनना शुरू हो जाएगा। सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन चार्ट रात नौ बजे बन जाएगा। चीफ कामर्शियल मैनेजर ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Indian Railways Latest News आठ जुलाई यानी मंगलवार से आठ घंटे पहले ट्रेन का चार्ट बनना शुरू हो जाएगा। इस संबंध में चीफ कामर्शियल मैनेजर की ओर से आदेश जारी हो गया है। नए चार्टिंग सिस्टम में चार्टिंग मैनुअल की जाएगी। नई व्यवस्था में कोटा (एचओ कोटा) के आवंटन और फीडिंग में कोई दिक्कत न हो इसको लेकर शनिवार की देर शाम तक वाणिज्य विभाग कार्यालय में मंथन चलता रहा।
नए नियम के अनुसार जो ट्रेनें सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे के बीच चलेंगी, उनके लिए पहला रिजर्वेशन चार्ट रात नौ बजे बन जाएगा। इसके अलावा जो ट्रेनें दोपहर दो बजे के बाद और अगली सुबह पांच बजे से पहले चलेंगी उनके लिए पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने से आठ घंटे पहले बनेगा। इस नए नियम से उन यात्रियों को बहुत फायदा होगा जिनकी टिकट वेटिंग लिस्ट में है। उन्हें अपनी टिकट की स्थिति के बारे में पहले ही पता चल जाएगा।
यह उन यात्रियों के लिए भी ज्यादा लाभकारी है जो दूरदराज के इलाकों या बड़े शहरों के बाहरी इलाकों से लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करते हैं। रेलवे मंत्रालय ने कहा कि अगर वेटिंग लिस्ट वाली टिकट कंफर्म नहीं होती है, तो यात्रियों को दूसरे इंतजाम करने के लिए भी ज्यादा समय मिलेगा। सीटीआई फुल कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रेन टिकट चार्ट तैयार होने के संबंध में दिशा-निर्देश मिले है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।