Indian Railways: आज से नवगछिया में रुकेगी New Tinsukia-Amritsar Express, रेल मंत्रालय ने जारी किया आदेश, अजय मंडल MP ने बताया बड़ी सौगात
Indian Railways News न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस ट्रेन का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। सांसद अजय कुमार मंडल ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। अब नवगछिया से पंजाब व हरियाणा तक की यात्रा आसान होगी। नवगछिया भागलपुर मधेपुरा सहरसा व आसपास के यात्रियों के लिए यह बड़ी सौगात है।

संवाद सूत्र जागरण नवगछिया। Indian Railways News कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच नवगछिया के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने न्यू तीनसुकिया–अमृतसर एक्सप्रेस (15933/15934) को नवगछिया रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर अमृतसर के लिए रवाना किया। इस न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस का यहां ठहराव सांसद के निरंतर प्रयास और रेल मंत्रालय की स्वीकृति से संभव हुआ है।
सांसद ने कहा कि न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस के ठहराव से पूरे इलाके के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। अब नवगछिया से सीधे पूर्वोत्तर राज्यों जैसे पंजाब और हरियाणा तक की यात्रा और आसान हो जाएगी। यह ठहराव नवगछिया, भागलपुर, मधेपुरा, सहरसा और आसपास के यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात है। इससे पूर्व ट्रेन के ठहरते ही सांसद ने ट्रेन पर सवार दोनों चालकों को माला पहनाकर स्वागत किया।
सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि इससे पहले कटारिया रेलवे स्टेशन से पुनः शुरू कराई गई कैपिटल एक्सप्रेस को रवाना कराया गया था। वह ट्रेन पिछले 18 वर्षों से बंद थी। उसे रेल मंत्रालय से स्वीकृति दिलाकर पिछले महीने शुरू कराई गई है। नवगछिया रेलवे स्टेशन के विकास के लिए मौके पर मौजूद सोनपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम रोशन कुमार को कई आवश्यक जानकारी दी गई।
सांसद ने बताया कि नवगछिया रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत कार्य होना है, जिसमें कुछ स्थानों पर कार्य चल रहा है, लेकिन प्लेटफार्म पर गड्ढा खोदकर पिछले 2 वर्षों से छोड़ दिया गया है। इसे तत्काल शुरू कराने की आवश्यकता है। सांसद ने यह भी बताया कि प्लेटफार्म संख्या दो पर यात्रियों के ठहराव के लिए वेटिंग हाल या अन्य कोई पक्का भवन नहीं है, जिससे लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। स्टेशन पर सुरक्षा के लिए सीआरपी के संबंध में भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस ट्रेन के ठहराव के लिए सांसद ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का उल्लेख किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सह गोपालपुर विधानसभा प्रभारी महिला प्रकोष्ठ जदयू, अर्पणा कुमारी, जदयू मछुआ आयोग की सदस्या रेणु देवी, जदयू जिला अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद, राज्य परिषद सदस्य बुलन जी चौधरी के अलावा एनडीए के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
गंगा पुल का शिलान्यास करने की संभावना
सांसद ने पत्रकारों को बताया कि हालांकि अबतक उन्हें इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन 15 सितंबर को कटरिया से बटेश्वर स्थान के बीच गंगा नदी में रेल पुल का शिलान्यास किया जा सकता है। ऐसी जानकारी मिली है कि रेल प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।