Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: 29 सितंबर से भागलपुर होकर चलेंगी ये Puja Special Trains, मालदा टाउन-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन लगाएगी 9-9 फेरे; देखें Time Table

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 11:07 PM (IST)

    Indian Railways News भारतीय रेल ने त्योहार में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। मालदा टाउन-आनंद विहार के लिए 29 सितंबर से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन का भागलपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।

    Hero Image
    Indian Railways News: रेल मंत्रालय के आदेश पर भागलपुर होकर मालदा टाउन-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Indian Railways News दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 29 सितंबर से मालदा टाउन-आनंद विहार (दिल्ली) पूजा स्पेशल ट्रेन भागलपुर होकर चलेगी। मालदा मंडल से जारी अधिसूचना के अनुसार 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार पूजा स्पेशल 29 सितंबर और 24 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को मालदा टाउन से 9.30 बजे खुलेगी (09 ट्रिप) और अगले दिन 1.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापसी में 03436 आनंद विहार-मालदा टाउन पूजा स्पेशल 30 सितंबर और 25 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से 3.45 बजे प्रस्थान करेगी (09 ट्रिप) और अगले दिन 9.05 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर सहित 22 स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

    आते-जाते 22 स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेन

    • न्यू फरक्का
    • बरहरवा
    • साहिबगंज
    • पीरपैंती
    • कहलगांव
    • भागलपुर
    • सुल्तानगंज
    • जमालपुर
    • अभयपुर 

    एनएच 80 पर जाम में फंसी एंबुलेंस, स्वजनों की चीख पुकार

    घोघा गोलसड़क चौंक के समीप एनएच80 मुख्य मार्ग पर लगे जाम में एक एंबुलेंस फंस गई। उस पर एक गंभीर रोगी था। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाना जरूरी था। लेकिन सुबह 6:00 बजे से 7:00 तक एंबुलेंस जाम में फंसी रही। स्वजनों ने बताया कि एंबुलेंस पर सवार कहलगांव के जगरनाथपुर के गोपाल यादव के पुत्र कृष्णा कुमार यादव (7) की स्थिति काफी नाजुक थी। देरी के कारण उसकी हालत बिगड़ते देख स्वजनों की चीख पुकार व रोने की आवाज सुन स्थानीय लोगों ने जाम में फंसी अन्य वाहनों को व्यवस्थित कर किसी तरह एंबुलेंस को निकाल कर एसएच 84 से होकर गंतव्य की ओर रवाना किया।

    ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग

    दरअसल, गोलसड़क चौक के समीप एनएच80 का निर्माण कार्य जारी है। पीसीसी की ढलाई चल रही है। सड़क निर्माण कार्य के कारण वन वे परिचालन हो रहा है। इससे मार्ग काफी संकीर्ण हो गया है। वाहनों के बढ़ते दवाब से घंटे दो घंटे के अंतराल पर जाम की स्थिति बनती व बिगड़ती रहती है। वहां पर ट्रैफिक पुलिस के न होने से एंबुलेंस जैसे वाहनों को भी देरी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने आज की घटना को देखकर प्रशासन से वहां तत्काल ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की है।

    comedy show banner
    comedy show banner