IRCTC, Indian Railways: रेलवे ने बनाए तत्काल टिकट के नए नियम... लेकिन, दलालों ने फिर कर दिया खेल, हिंदू के साथ मुस्लिम को जोड़ इस तरह कर रहे बुकिंग
Indian Railways Latest News रेलवे ने तत्काल टिकट के नियम में बदलाव किया है। बावजूद दलाल गच्चा देने से बाज नहीं आ रहे। भागलपुर में काउंटर से लिए गए तत्काल टिकट में एक शातिर एजेंट का कारनामा सामने आया है। ताजा मामले में 3 हिंदू नाम के साथ एक मुस्लिम नाम को जोड़कर टिकट बुकिंग की गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Indian Railways Latest News भारतीय रेल में तत्काल की नई व्यवस्था लागू होने के बाद अब टिकट बुकिंग एजेंटों ने नया कारनामा शुरू कर दिया है। ताजा मामले में एक पीएनआर नंबर पर (यानी एक ही टिकट पर) तीन हिंदू के साथ एक मुस्लिम यात्री का टिकट बनाया गया है। इस टिकट बुकिंग पर जब रेलवे को संदेह हुआ। तब रेलवे ने इसकी गहन जांच शुरू कर दी है। दरअसल, बुधवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट की सूची जारी होके बाद यह मामला रेलवे के स्थानीय अधिकारियों के संज्ञान में आया।
इसके बाद टिकट काउंटर पर जमा किए गए आरक्षण फार्म से उस व्यक्ति (हिंदू यात्री) की तलाश की जा रही है, जिसके नाम पर यह टिकट बुक किया गया था। आरक्षण फार्म पर दिए गए मोबाइल नंबर से भी संपर्क करने के प्रयास में रेलवे जुटा है। ताकि यह पता चल सके कि उस टिकट पर चौथे यात्री (मुस्लिम यात्री) से उन तीन यात्रियों का क्या संबंध है।
रेलवे के अधिकारियों को संदेह है कि इस तरह की कारगुजारी स्थानीय टिकट एजेंट यथा दलाल ने किया है। इसलिए इसके तह तक जाने की कोशिश में रेलवे जुटा है। रेलवे ने तत्काल टिकट की बुकिंग के नियम में हाल ही बदलाव किया है। अधिकाधिक लोगों को तत्काल सुविधा देने के लिए एजेंटों के बुकिंग समय को भी बदला गया है। बावजूद, दलालों की ओर से नया हथकंडा अपनाते हुए काउंटर से लिए गए टिकट पर अब नामों को बढ़ाकर सीटें आरक्षित कराई जा रही हैं।
बुधवार को भागलपुर से बेंगलुरु जाने वाली साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस में एसी थ्री कोच में रेल अधिकारियों को फर्जीवाड़े का शक हुआ। नाम, पीएनआर से मिलान किया गया। लेकिन प्रयासों के बाद पता नहीं चल रहा था। संबंधित यात्री का आरक्षण फार्म निकाला गया। जिस पर टिकट बुक कराने वाले का मोबाइल नंबर दर्ज था। दो बार फार्म में दर्ज नंबर पर काल किया गया। लेकिन दूसरी तरफ से किसी ने फोन नहीं उठाया।
इसके बाद टीटीइ को टिकट की सारी जानकारी एक पर्चे में लिख कर दी गई। साथ ही सभी चार यात्रियों का आधार सत्यापन कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया। लेकिन टीटीइ ने देर शाम तक आधार का सत्यापन कर रिपोर्ट या जानकारी रेल कार्यालय को नहीं दी है। सीएमआइ फूल कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। तत्काल टिकट पर संदेह होने पर बोर्डिंग करते समय भी आधार से सत्यापन किया जा रहा है। यदि गड़बड़ी मिलती है, तो संबंधित यात्री पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।