Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22309/22310 Vande Bharat Express: आज से बदले समय से चलेगी हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, अब जमालपुर तक जाएगी ये प्रीमियम ट्रेन

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 04:33 AM (IST)

    22309/22310 Vande Bharat Express वंदे भारत एक्सप्रेस आज से बदले समय से चलेगी। जमालपुर तक विस्तारित होने के बाद हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत ट्रेन की समय-सारणी भी बदल गई है। यह ट्रेन दोपहर 2.05 बजे के स्थान पर 1.15 बजे हावड़ा से भागलपुर आएगी। अब एक घंटे के बजाय भागलपुर में दो मिनट का ठहराव होगा। शनिवार को आठ की जगह 16 कोच वाली सफेद रंग की हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत चली।

    Hero Image
    22309/22310 Vande Bharat Express: हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस आज से बदले समय से चलेगी।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर।  22309/22310 Vande Bharat Express हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत  सेमी हाई स्पीड ट्रेन का जमालपुर तक विस्तारित होने के बाद रविवार से इस ट्रेन से संचालन समय में बदलाव हो जाएगा। इस ट्रेन के संचालन समय-सारणी में भी बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमालपुर से रविवार को नियमित रूप से चलने पर हावड़ा से यह ट्रेन दोपहर 2.05 के बजाय 50 मिनट पहले 1.15 बजे ही भागलपुर आएगी और दोपहर 3.05 के स्थान पर अब 1.17 बजे यहां से जमालपुर के लिए रवाना होगी। वहीं, जमालपुर से यह ट्रेन शाम 4.22 बजे पहुंचेगी और 4.24 बजे यह ट्रेन वहां से रवाना हो जाएगी। ट्रेन संख्या 22309-22310 का दोनों ओर से भागलपुर स्टेशन पर दो मिनट के लिए ठहराव दिया गया है।

    हावड़ा से ट्रेन संख्या 22309 अप सुबह 7.45 बजे चलेगी। बाेलपुर शांति निकेतन 9.13 बजे, रामपुरहाट स्टेशन 10 बजे, दुमका 11.05, नौनिहाट 11.32, हसंडिहा 11.50, मंदारहिल 12.12, बाराहाट 12.30, भागलपुर 1.15 बजे और जमालपुर 2.15 बजे पहुंचेगी। इसी तरह जमालपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22310 डाउन दोपहर 3.30 बजे चलेगी।

    भागलपुर 4.22, बाराहाट 5.02, मंदारहिल 5.16, हंसडिहा 5.38, नौनिहाट 5.53, दुमका 6.25, रामपुर हाट 7.18, बोलपुर शांति निकेतन 7.56 और हावड़ा 10.05 बजे पहुंचेगी। इधर, शनिवार को हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस आठ कोच की जगह 16 बोगियों की ट्रेन चलाई गई। सभी कोच का रंग सफेद था।

    रेलवे के अधिकारियों के अनुसार  जमालपुर तक विस्तारित होने के कारण शनिवार को आठ कोच वाली वंदे भारत ट्रेन जमालपुर भेजी गई। इसलिए शनिवार को हावड़ा से दूसरे जगह चलने वाली वंदे भारत का रैक जोड़कर हावड़ा से भागलपुर चलाई गई। रविवार से आठ कोच वाली ट्रेन ही चलेगी।