Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shravani Mela 2025 में अबकी कांवरियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं... सुल्तानगंज/अजगैवीनाथधाम से बाबाधाम/देवघर तक हर जगह HELP BOOTH

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 01:06 AM (IST)

    Indian Railways Latest News रेलवे ने श्रावणी मेला 2025 में आने वाले कांवरियों की सुविधाओं के लिए सुल्तानगंज स्टेशन पर बड़ी तैयारी की है। अजगैवीनाथधाम स्टेशन पर 40 सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही चिकित्सा केंद्र एंबुलेंस चाइल्ड व महिला हेल्पलाइन मे आइ हेल्प यू बूथ सहित स्टेशन परिसर में अग्निशमन यंत्रों व मेला शेड में उचित रोशनी पंखों की व्यवस्था की है।

    Hero Image
    Indian Railways Latest News: रेलवे ने श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों की सुविधाओं के लिए बड़ी तैयारी की है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Indian Railways Latest News श्रावणी मेला के दौरान स्पेशल ट्रेनों के संचालन के साथ ही रेलवे की ओर से यात्री सुविधा और सुरक्षा पर ध्यान रखा गया है। लेकर भी व्यवस्था की है।भागलपुर-किऊल रेलखंड के विद्युतीकरण को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को छत पर यात्रा न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। अजगैवीनाथ धाम स्टेशन पर 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त कैमरों की व्यवस्था की जा रही है। सभी संबंधित स्टाफ को वाकी-टाकी सेट प्रदान किए गए हैं। बड़ी संख्या में आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ भी समन्वय सुनिश्चित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेला अवधि में सुचारु संचालन हेतु विभिन्न विभागों से तकनीकी स्टाफ की तैनाती की गई है। स्टेशन परिसर में अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में संयुक्त निरीक्षणों के माध्यम से समय-समय पर मूल्यांकन एवं सुधारात्मक कार्रवाई की जा रही है। मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के अनुसार पूर्व रेलवे के द्वारा अजगैवीनाथ धाम स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां की गई हैं।

    श्रद्धालुओं को निर्बाध सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मेला अवधि के प्रत्येक दिन एक वरिष्ठ अधिकारी को अजगैवीनाथ धाम स्टेशन पर तैनात किया गया है, जो सभी व्यवस्थाओं की प्रत्यक्ष निगरानी करेंगे। स्टेशन निदेशक, भागलपुर उत्पल शर्मा को मेला समन्वयक अधिकारी व सीएमआई, जमालपुर को मेला अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों द्वारा मंडल स्तर से प्रतिदिन समुचित समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है।

    डीआरएम ने बताया कि स्टेशन परिसर सहित पर्यटक शेड के निकट स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सभी जल स्रोतों की नियमित सफाई एवं मानिटरिंग की व्यवस्था की गई है। स्टेशन, प्लेटफार्म, शौचालय व सर्कुलेटिंग एरिया की नियमित सफाई के लिए विशेष दल तैनात किए गए हैं। अस्थायी शौचालयों की स्थापना एवं ड्रेनेज प्रणाली के उन्नयन का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। शौचालयों की मरम्मत एवं आवश्यक सुधार कार्य भी पूर्णता की ओर अग्रसर हैं।

    यात्रियों को समय पर जानकारी देने के लिए सभी प्लेटफार्मों एवं प्रमुख स्थानों पर सूचना पट लगाए जा रहे हैं। पैसेंजर अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से उद्घोषणाएं की जाएंगी। जिसमें ट्रेनों की स्थिति, सुविधाओं और सुरक्षा संबंधी संदेश दिए जाएंगे। मेला शेड में उचित रोशनी एवं पंखों की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को विश्राम में कोई असुविधा न हो। हाई मास्ट टावर लाइट सर्कुलेटिंग एरिया में लगाए गए हैं। मेंटेनेंस स्टाफ की तैनाती की गई है।

    इसके साथ ही मेडिकल सहायता केंद्र की स्थापना की गई है तथा मेला अवधि में चिकित्सकों द्वारा नियमित दौरा किया जाएगा। आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए सेंट जान एंबुलेंस (जमालपुर) से समन्वय स्थापित किया गया है। इसके साथ ही मे आइ हेल्प यू बूथ, चाइल्ड हेल्पलाइन तथा महिला हेल्पलाइन केंद्र की स्थापना की व्यवस्था की गई है। रेलवे स्काउट्स और गाइड्स की सहायता से भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा। सभी हेल्प बूथों पर प्रशिक्षित स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान की नियमित उद्घोषणाएं, लोको पायलटों को सावधानी आदेश दिए गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner