IRCTC, Indian Railways : रेलवे का बड़ा फैसला... भागलपुर-दानापुर के बीच तीन दिन चलेगी विशेष ट्रेन; यहां देखें TIME TABLE
IRCTC Indian Railways भारतीय रेल ने श्रद्धालुओं यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भागलपुर-दानापुर के बीच तीन जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। तीन ट्रेनें भागलपुर से दानापुर और तीन ट्रेने दानापुर से भागलपुर के लिए चलाई जाएंगी। इन विशेष ट्रेनाें का संचालन 25 से 28 जुलाई तक किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Indian Railways Latest News श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए भागलपुर और दानापुर के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन मेला अवधि में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने में सहायक होगी। मालदा मंडल के पीआरए गुड्डू कुमार साह के अनुसार, 03234 दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 25, 26 और 27 जुलाई को दानापुर से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं, 03233 भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 26, 27 और 28 जुलाई को भागलपुर से एक बजे रवाना होगी और 7:50 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन अजगैवीनाथ धाम, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी, जिसमें जनरल और स्लीपर कोच की व्यवस्था है।
सुरक्षा और ट्रेनों के ससमय संचालन पर जोर
सुरक्षा और ट्रेन संचालन उत्कृष्टता को बढ़ाने की दिशा में मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में शुक्रवार को भागलपुर जंक्शन पर लोड स्थिरीकरण और सुरक्षा पर एक सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का संचालन प्रवीण कुमार, क्षेत्र अधिकारी, भागलपुर और उत्पल शर्मा, स्टेशन निदेशक द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक भागलपुर मुख्य यार्ड मास्टर, यातायात निरीक्षक, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता कैरिज एवं वैगन, जीबीआइ ट्रेन प्रबंधक परामर्शदाता सहित बड़ी संख्या में स्टेशन मास्टर, ट्रेन प्रबंधक, प्वाइंट्समैन और अन्य कर्मचारी सदस्यों सहित प्रमुख रेलवे कर्मियों ने भाग लिया।
सेमिनार का उद्देश्य सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना और लदे हुए मालगाड़ियों के स्थिरीकरण और सुरक्षा से संबंधित परिचालन प्रथाओं में सुधार लाना था। लोड स्थिरीकरण और सुरक्षा के सही तरीकों पर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें तिरपाल से ढकी मालगाड़ियों के सुरक्षित संचालन पर विशेष ज़ोर दिया गया। प्रतिभागियों को परिवहन के दौरान सामान खिसकने और उसके परिणामस्वरूप पटरी से उतरने या क्षति से बचने के लिए उचित लोड सुरक्षा के महत्व पर भी परामर्श दिया गया।
सेमिनार के एक भाग के रूप में, यार्ड में एक व्यावहारिक ऑन-साइट सत्र आयोजित किया गया जहां वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर सी एंड डब्ल्यू, किशलय कुमार ने विभिन्न प्रकार के डिब्बों और वैगनों में ब्रेक लगाने की तकनीकों और हैंड ब्रेक संचालन पर व्यावहारिक प्रदर्शन और गहन व्याख्या प्रदान की। इस फील्ड प्रदर्शन ने प्रशिक्षण में पर्याप्त व्यावहारिक मूल्य जोड़ा और सुरक्षा-महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं के बारे में कर्मचारियों की समझ को बढ़ाया। यह पहल निरंतर सीखने और कर्मचारियों की सहभागिता के माध्यम से सुरक्षा और परिचालन दक्षता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए मालदा डिवीजन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।