Railway News: भागलपुर होकर मिजोरम से नई दिल्ली तक चलेगी Rajdhani Express, PM Modi 13 Sept को दिखाएंगे हरी झंडी
Indian Railways Latest News भागलपुर होकर मिजोरम से नई दिल्ली तक राजधानी एक्सप्रेस चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है। जल्द ही टाइम टेबल की घोषणा की जाएगी। बताया गया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मिजोरम राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Indian Railways News भागलपुर के लोगों के लिए तेजस राजधानी के बाद एक और राजधानी एक्सप्रेस का संचालन होगा। भागलपुर होकर जल्द ही दिल्ली के लिए शहर से दूसरी राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन होगा। भागलपुर खंड के यात्रियों को मिलने वाली राजधानी एक्सप्रेस संचालन के संबंध में एक पत्र में रेलवे बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है।
यह राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम से दिल्ली के बीच भागलपुर, जमालपुर होकर जाएगी। जो शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। एनएफ रेलवे साइरांग से आनंद विहार टर्मिनल के बीच राजधानी एक्सप्रेस चलेगी। जिससे भागलपुर और जमालपुर के रेल यात्री कम समय में नार्थ ईस्ट और दिल्ली जा सकेंगे। भागलपुर को यह तीसरी वीवीआइपी और दूसरी राजधानी मिल रही है।
ट्रेन साइरांग से चलकर न्यू जलपाइगुड़ी, मालदा टाउन, साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर, किऊल, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर सेंट्रल के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल जाएगी। ट्रेन संख्या 20507 हर शुक्रवार को साइरांग से शाम 4.30 बजे रवाना होकर रविवार को 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 20508 रविवार शाम 7.50 बजे रवाना होगी। जो मंगलवार दोपहर 3.15 बजे साइरांग पहुंचेगी। यह ट्रेन 2510 किलोमीटर की दूरी 42 घंटे 20 मिनट में तय करेगी। ट्रेन कब से रूट पर दौड़ेगी इसकी घोषणा रेलवे बोर्ड जल्द ही करेगा। भागलपुर सहित अन्य स्टेशनों पर ठहराव संबंधित समय-सारणी भी जल्द ही जारी करने की उम्मीद है। रेलवे के अधिकारियों की माने तो प्रधानमंत्री इस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।