Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय रेल : बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस ट्रेन में इकोनामी क्लास के थर्ड एसी, जानिए... और क्‍या मिली सुविधाएं

    By JagranEdited By: Dilip Kumar shukla
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 01:13 PM (IST)

    भारतीय रेल पटना एवं राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों में आधुनिकतम वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी का कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों को कम किराया पर बेहतर सुविधा प्रदान करेगा। बांका के यात्रियों को विशेष राहत मिलेगी।

    Hero Image
    भारतीय रेल : बांका राजेंद्रनगर एक्‍सप्रेस ट्रेन में यात्री सुविधा का विस्‍तार।

    संवाद सूत्र, बांका। भारतीय रेल : पटना के राजेन्द्रनगर से बांका एवं दुर्ग को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में दशहरा पर यात्रियों को इकोनामी क्लास के थर्ड एसी की सुविधा मिलेगी। पूर्व मध्य रेलवे ने दुर्गा पूजा पर 12 जोडी ट्रेनों में एक इकोनामी क्लास के एसी थर्ड को जोड़ने का निर्णय लिया है। ईस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों को आरामदायक और बेहतर रेल यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा एक और पहल की गई है। पटना एवं राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों में उन्नत और आधुनिकतम वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी का एक-एक कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। यह यात्रियों को कम किराया पर बेहतर यात्रा सुविधा एवं अनुभव प्रदान करेगा। 13242-13241 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका एक्सप्रेस में 26 और बांका से राजेंद्र नगर टर्मिनल में 27 सितंबर से यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। 13288-13287 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 29 और दुर्ग से एक अक्टूबर से यह सुविधा उपलब्ध होगी। यात्रियों के लिए यह सस्ती वातानुकूलित रेल यात्रा सेवा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। सुगम प्रवेश द्वार,पर्सनल रीडिंग लाईट,प्रकाशमय बर्थ इंडिकेटर्स,अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए सुविधाजनक सीढ़ी, खाने-पीने के लिए खास तरह का स्नैक टेबल, दिव्यांग फ्रेंडली टॉयलट, अग्नि सुरक्षा के लिए विश्वस्तरीय मानकों का प्रविधान किया गया है।

    कई ट्रेनें रहेगी रद, कई के परिचालन में बदलाव

    जागरण संवाददाता, खगडिय़ा। सोनपुर मंडल के हाजीपुर और बछवारा के बीच चल रहे दोहरीकरण परियोजना से संबंधित कार्य की वजह से सहदेई बुजुर्ग और अक्षयवट राय नगर स्टेशनों के मध्य कई ट्रेनों के परिचालन रद कर दी गई है। वहीं कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। खगडिय़ा- मानसी से गुजरने वाली 03367 कटिहार-सोनपुर पैसेंजर का परिचालन 27 सितंबर से 29 सितंबर तक रद कर दिया गया है। 03368 सोनपुर-कटिहार पैसेंजर का परिचालन 27 सितंबर एवं 28 सितंबर को रद रहेगी। बनमनखी से खुलने वाली 14617 बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन 27 और 28 सितंबर को बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते किया जाएगा। 27 सितंबर को किशनगंज से खुलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस, कामाख्या से खुलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस, न्यू तिनसुकिया से खुलने वाली 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस, नहरलुगान से खुलने वाली 22411 नहरलुगान-आनंद विहार एक्सप्रेस, अमृतसर से खुलने वाली 14618 अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस, अजमेर से खुलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस का परिचालन बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते होगा। जबकि पाटलिपुत्र से खुलने वाली 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा एक्सप्रेस का परिचालन 28 सितंबर को पटना-मोकामा-न्यू बरौनी जंक्शन के रास्ते होगा। वहीं डिब्रूगढ़ से खुलने वाली 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन भी 27 सितंबर को न्यू बरौनी-मोकामा-पटना-दानापुर के रास्ते होगा।