Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल ट्रैक रखरखाव के लिए 40 दिनों का ट्रैफिक पावर ब्लॉक, जानिए... क्‍या पड़ेगा प्रभाव, कई ट्रेनें होंगे रद

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 04 Jun 2021 10:48 AM (IST)

    रेलवे ने 40 दिनों का ट्रैफिक पावर ब्लॉक लिया है। रेल ट्रैक के रखरखाव के लिए यह जरुरी है। सप्ताह में चार दिन शनिवार रविवार सोमवार और मंगलवार को गंगनिया-कल्याणपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर काम होगा।

    Hero Image
    इस दौरान कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। रेल ट्रैक के रखरखाव के लिए रेलवे ने 40 दिनों का ट्रैफिक पावर ब्लॉक लिया है। इस अवधि में सप्ताह में चार दिन शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार को गंगनिया-कल्याणपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर काम होगा। छह जून से पावर ब्लॉक शुरू होगा। चार दिन दोपहर 12:35 से शाम चार बजकर पांच मिनट तक आप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। जिस- जिस दिन ब्लॉक का काम चलेगा उस दिन जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर रद रहेगी। वहीं, तीन दिन बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को इस पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होगा। इस संबंध में पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनसेवा एक्सप्रेस 3.15 बजे खुलेगी 

    भागलपुर- मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन चार मई से कोरोना की वजह से बंद है। अभी यह ट्रेन भागलपुर और मुजफ्फरपुर से नहीं चल रही है। ट्रैफिक ब्लॉक के 40 दिनों के अवधि के दौरान जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होता है तो यह ट्रेन भागलपुर से सप्ताह में चार दिन शनिवार, रविवार सोमवार और मंगलवार को दोपहर 2.05 की जगह 3.15 बजे खुलेगी। जबकि बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को अपने समय पर चलेगी।