Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway : 15 माह बाद फिर से चलेगी कामख्या-गया एक्सप्रेस, रेलवे ने दी हरी झंडी, यात्रियों को बड़ी राहत

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Fri, 11 Jun 2021 08:00 AM (IST)

    Indian Railway भागलपुर के रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। करीब 15 महीने के बाद फि‍र से कामख्‍या गया एक्‍सप्रेस का परिचालन शुरू होने जा रहा है। इसके लिए रेलवे की ओर से हरी झंडी दे दी गई है।

    Hero Image
    Indian Railway : भागलपुर के रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। लगभग 15 माह से बंद कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस फिर से पटरी पर दिखेगी। रेलवे ने सप्ताहिक एक्सप्रेस को चलाने की सहमति दे दी है। गुरुवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। परिचालन शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है भागलपुर के अलावा मुंगेर लखीसराय गया झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को कामाख्या आना जाना अब आसान हो जाएगा। कामाख्या से इस ट्रेन का परिचालन 21 जून और गया से 22 जून से होगा। एलएचबी रैक के साथ 22 कोच के साथ यह ट्रेन स्पेशल बनकर चलेगी। 05620/19 नंबर से इस ट्रेन का अप और डाउन दिशा में परिचालन होगा। इसमें आरक्षण अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।दरअसल, कोरोना की पहली लहर में 23 मार्च 2020 से ही ट्रेन का परिचालन बंद है। इसके परिचालन के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भी भेजा गया था। पिछले वर्ष लगभग सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया था। लेकिन, गया-कामख्या का परिचालन शुरू नहीं हो सका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय और ठहराव में किसी तरह का बदलाव नहीं

    कामाख्या गया साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन भले ही स्पेशल के रूप में किया जा रहा है। लेकिन, इसके समय और ठहराव में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। पुराने समय ठहराव के अनुसार ही इसका परिचालन होगा। एलएचबी रैक से चलने वाली इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब झटका महसूस नहीं होगा। सभी क्लास में सीटें भी पुराने रैक की तुलना में ज्यादा है।

    गुवाहाटी-कामख्या के लिए बढ़ी ट्रेन

    कामाख्या-गया एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने के बाद भागलपुर से गुवाहाटी और कामाख्या के लिए एक और ट्रेन की संख्या बढ़ गई है। अभी यहां जाने के लिए ब्रह्मपुत्र मेल और साप्ताहिक गुवाहाटी एलटीटी एक्सप्रेस है।

    कल रात में नहीं कटेगी टिकटें

    पूर्व रेलवे के सभी टिकटिंग सिस्टम 12 जून की रात 12.30 से सुबह 4.30 बजे तक बंद रहेंगे। डाटा सेंटर कोलकाता में कुछ काम होने की वजह से यह असुविधा होगी। इस कारण करंट बुकिंग, यूटीएस काउंटर, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, यूटीएस ऑन मोबाइल, एनटीएस, पार्सेल मैनेजमेंट सिस्टम, वेब कोचिंग रिफंड, रिटायरिंग रूम की बुकिंग नहीं होगी। इससे न सिर्फ पूर्व रेलवे के काउंटर पर असर पड़ेगा बल्कि साउथ इस्टर्न रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे, साउथ ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे, नार्थ ईस्ट फ्रॉटियर रेलवे और ईस्ट सेन्टल रेलवे की टिकटिंग सिस्टम भी प्रभावित होगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने दी है।