भारतीय रेल: अभी करना होगा दो दिन और इंतजार, फिर चलेगी जमालपुर-भागलपुर रेल लाइन पर आपकी ट्रेन
भारतीय रेल जमालपुर-भागलपुर के बीच पानी आंशिक रूप से दवाब हुआ कम। बाढ़ का पानी कम होने के बाद मिट्टी की होगी जांच इंजन चलाकर किया जाएगा ट्रायल। यात्रियों की हो रही परेशानी को लेकर रेलवे चिंतत है। अभी और इंतजार करना होगा।

जागरण संवाददाता, मुंगेर। जमालपुर-भागलपुर के बीच ट्रेन से सफर करने के लिए यात्रियों को अभी दो से तीन तक इंतजार करना होगा। गंगा का जलस्तर कम हुआ है, इसके बाद भी रेलवे ट्रैक और रेल पुल के पास पानी का बहाव काफी तेज है। पानी कम होने के बाद रेलवे पहले मिट्टी की जांच करेगी। ट्रायल इंजन चलाकर पूरी तरह परीक्षण किया जाएगा, फिर ट्रेनों का परिचालन बहाल होगा। डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि बाढ़ की पानी का पल-पल जानकारी ली जा रही है। यात्रियों की हो रही परेशानी को लेकर चिंता है, लेकिन पूरी तरह सुरक्षित होने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन सामान्य होगा। यात्रियों को सुरक्षा को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पानी कम हुअा तो जरूरी जांच के बाद परिचालन बहाल कर दिया जाएगा।
ट्राली से एडीआरएम ने लिया जायजा
मालदा रेल मंडल के अपर रेल मंडल प्रबंधक सुजीत कुमार गुरुवार को बाढ़ प्रभावित रेल ट्रैकों की जांच की। ट्राली से रेलवे पुल और ट्रैक की जांच की। बरियारपुर-रतनपुर के बीच पुल संख्या 195 के नीचे रेलवे गार्डर से पानी कम हुआ है, लेकिन ट्रेन परिचालन के लिए सुरक्षित नहीं है।
जमालपुर से लौट गई गरीब रथ और इंटरसिटी
भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस गुरुवार को जमालपुर से ही वापस आनंद विहार टर्मिनल के लि गई। विलंब से आने के कारण ट्रेन का लगभग पांच घंटे देरी से रवाना किया गया। भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी का परिचालन जमालपुर से ही हो रहा है। मालदा रेल मंडल लंबी दूरी की 17 ट्रेनों को दूसरे रास्ते से चला रही है। पैसेंजर और एक्सप्रेस मिलाकर 18 ट्रेनें रद रही। जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस छठे दिन भागलपुर से चली।
एलटीटी और विक्रमशिला बांका के रास्ते चलेगी
भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलाया जा रहा है। ब्रह्मपुत्र मेल, मालदा-पटना, न्यू फरक्का और फ़रक्का एक्सप्रेस बरौनी-कटिहार रूट से चल रही है। इसी तरह भागलपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भी बांका-जसीडीह के रास्ते शुक्रवार को चलेगी। गया-हावड़ा एक्सप्रेस जमालपुर-भागलपुर के बदले किऊल-गया होकर चल रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।