भारतीय डाक : अब कर्मचारी ही डाकघरों में पार्सल की करेंगे पैकिंग, केवल लोगों को सामान पहुंचाना होगा
भारतीय डाक पार्सल की पैकिंग में उपयोग किए जानेवाले कपड़े पर लगी रोक। जल्द ही आधुनिक व्यवस्था के तहत होगा पार्सल की पैकिंग। पैकिंग में कपड़े का इस्तेमाल करने पर पार्सल को क्षति पहुंचती है। पार्सलों को कागज में सील पैक करने के साथ बीओपीपी टेप को लगाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। अब लोगों को पार्सल पैकिंग कर डाकघर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवल उन्हें डाकघर पार्सल लेकर जाना है। डाकघर डाकघरों के कर्मचारी ही पार्सल की पैकिंग करेंगे। वहीं पार्सल की पैकिंग में उपयोग किए जाने वाले कपड़े पर भी रोक लगा दी गई है। इससे संबंधित निर्देश भी भागलपुर के डाकघरों को मिल गया है। डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पैकिंग में कपड़े का इस्तेमाल करने पर पार्सल को क्षति पहुंचती है। बारिश में भींग जाता है या तो कपड़ा फट जाता है। इससे लोगों या फिर विभाग को नुकसान होता है।
डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नई व्यवस्था जल्द भागलपुर के डाकघरों में शुरू होगी। इसके लिए पार्सल भेजने वाले व्यक्ति को कितनी राशि लगेगी या नि:शुल्क रहेगी, यह लागू होने के बाद स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि यह बात सामने आ रही है इसके लिए ग्राहक को 10 रुपये अतिरक्ति अदा करना होगा। छोटे-छोटे पार्सलों को विभिन्न साइजों के कागज में सील पैक करने के साथ ही बीओपीपी टेप को लगाया जाएगा। जिससे कि पार्सल के अंदर की वस्तुएं डिस्पैच एवं वितरण के समय क्षतिग्रस्त नहीं हो सके। पार्सल को अतिरक्ति पैकिंंग के लिए बबल व्रैप, एयर बैग या गत्ता का उपयोग किया जाएगा, जो गंतव्य तक पहुंचाने तक सुरक्षित रखेगा। नए नियमों के अनुसार विभाग द्वारा पार्सल की पैकिंग को इस तरह से सुरक्षित किया जाएगा कि किसी परिस्थिति में पार्सल को नुकसान नहीं हो सके।
डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने कहा कि पार्सल की पैकिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े पर रोक लगाने का निर्देश मिलने के बाद लोगों को भी पैकिंंग में कपड़ा का उपयोग करने से मना किया जा रहा है। पार्सलों को आधुनिक व्यवस्थाओं के तहत पैक करने संबंधित निर्देश मिलने के साथ लागू करा दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।