Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुल्‍तानगंज में श्रावणी मेले का उद्घाटन आज, कार्यक्रम में चार मंत्री होंगे शामिल; कैलाश खेर देंगे प्रस्तुत‍ि

    By Navaneet MishraEdited By: Prateek Jain
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 10:17 AM (IST)

    Sultanganj Shravani Mela Inauguration श्रावणी मेले की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को नमामि गंगे घाट पर दोपहर 3.30 उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव शामिल होंगे।

    Hero Image
    भागलपुर: नमामि गंगे घाट पर श्रावणी मेले का उद्घाटन आज, चार मंत्री होंगे शामिल; कैलाश खेर देंगे प्रस्तुत‍ि

    जागरण संवाददाता, भागलपुर: श्रावणी मेले की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को नमामि गंगे घाट पर दोपहर 3.30 उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही भागलपुर व बांका के सांसद, आठ विधायक, चार विधान पार्षद, जिला परिषद अध्यक्ष व सुल्तानगंज के सभापति व उप सभापति को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया है।

    उद्घाटन समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

    उद्घाटन समारोह सुल्तानगंज स्थित नमामि गंगे घाट (जहाज घाट) पर किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में गायक व संगीतकार कैलाश खेर श्रद्धालुओं को अपनी आवाज से सराबोर करेंगे।

    उद्घाटन समारोह को लेकर नमामि गंगा घाट पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सोमवार को उद्घाटन स्थल का निरीक्षण किया।

    रोज होगी सीढ़ी व नमामि गंगे घाट पर महाआरती  श्रावणी मेला के अवसर पर सुल्तानगंज के सीढ़ी घाट व नमामि गंगे घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी जाह्नवी गंगा महाआरती सभा के महामंत्री संजीव झा को दी गई है।

    जिला सामान्य शाखा के वरीय उप समाहर्ता महामंत्री को पत्र भेजकर चार जुलाई से 31 अगस्त तक सीढ़ी घाट व नमामि गंगे घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का अनुरोध किया है।

    धांधी-बेलारी शिविर में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम 

    श्रावणी मेला के अवसर पर चार जुलाई से 31 अगस्त धांधी-बेलारी स्थित कांवरिया शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सौ से अधिक कलाकारों के चयन की कवायद चल रही है। स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ आसपास के जिलों के कलाकारों का चयन किया जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner