सुल्तानगंज में श्रावणी मेले का उद्घाटन आज, कार्यक्रम में चार मंत्री होंगे शामिल; कैलाश खेर देंगे प्रस्तुति
Sultanganj Shravani Mela Inauguration श्रावणी मेले की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को नमामि गंगे घाट पर दोपहर 3.30 उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव शामिल होंगे।

जागरण संवाददाता, भागलपुर: श्रावणी मेले की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को नमामि गंगे घाट पर दोपहर 3.30 उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव शामिल होंगे।
साथ ही भागलपुर व बांका के सांसद, आठ विधायक, चार विधान पार्षद, जिला परिषद अध्यक्ष व सुल्तानगंज के सभापति व उप सभापति को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया है।
उद्घाटन समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
उद्घाटन समारोह सुल्तानगंज स्थित नमामि गंगे घाट (जहाज घाट) पर किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में गायक व संगीतकार कैलाश खेर श्रद्धालुओं को अपनी आवाज से सराबोर करेंगे।
धांधी-बेलारी शिविर में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।