IRCTC, Indian Railways: रेलवे का बड़ा फैसला, टिकट आरक्षण के नए नियम, यात्रियों के लिए यह करना जरूरी
IRCTC Indian Railways भारतीय रेल ने पर्व-त्योहार में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला किया है। आइआरसीटीसी वेबसाइट व रेल वन ऐप से बुक किए जाने वाले आरक्षित टिकट में सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए पहले 15 मिनट के दौरान आधार आथेंटिकेशन अनिवार्य किया गया है ताकि यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके। हालांकि आधार आथेंटिकेशन का लाभ यात्रियों को नहीं मिल रहा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। IRCTC, Indian Railways दिल्ली और दूसरे प्रांतों से भागलपुर आने वाली ट्रेनें रिग्रेट हो गई हैं। नियमित ट्रेनों में यात्रियों के लिए जगह नहीं बची है। भागलपुर आने के लिए यात्रियों की पहली पसंद विक्रमशिला एक्सप्रेस रहती है। इसके बाद गरीबरथ और दिल्ली-मालदा पर रिजर्वेशन कराया जाता है। सप्ताहिक चलने वाली हमसफर सहित पंजाब से आने वाली फरक्का एक्सप्रेस में भी टिकट लिया जाता है। इसी के साथ रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।
त्योहारों के समय स्पेशल ट्रेन में भी वेटिंग हो गई है। अब यात्रियों के सामने त्योहार के बाद काम पर लौटने की समस्या है। नियमित ट्रेनें पहले ही नो रूम पर चल रही हैं यानि इन ट्रेनों में जगह ही नहीं है। आरक्षित यात्रियों को दिक्कत नहीं हो और लोड न बढ़े रेलवे ने ट्रेनों में कुछ तिथियों के लिए रिजर्वेशन बंद कर दिया है। यात्रियों के लौटने के लिए अभी तो स्पेशल में जगह है लेकिन तेजी से सीट भर रही हैं। IRCTC Ticket Booking New Rules
इधर, दिवाली, छठ पूजा और होली जैसे त्योहारों में टिकटों के लिए मारामारी होती है। आरक्षण खुलते ही सीट,बर्थ बुक हो जाती हैं। रेलवे ने अब पहली अक्टूबर से आइआरसीटीसी वेबसाइट व रेल वन ऐप से बुक होने आरक्षित टिकट में सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए पहले 15 मिनट के दौरान आधार आथेंटिकेशन अनिवार्य कर रहा है। जिससे आम लोगों को राहत मिल सके। उन्हें आसानी से टिकट मिल सके। हालांकि इस त्योहार यात्रियों को इस नियम का लाभ नहीं मिल सकेगा।
स्टेशनों के काउंटरों पर सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं किया है। आथराइज्ड टिकट एजेंटों के जनरल रिजर्वेशन खुलने के 10 मिनट के प्रतिबंध में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले साल एक नवंबर से रेलवे ने टिकट आरक्षण में बदलाव करते हुए 120 दिन की समय सीमा को घटाकर 60 दिन का किया था।
इधर, रिजर्वेशन बुकिंग के कर्मियों ने बताया कि अधिकांश ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति है। अब सिर्फ त्योहार बाद वापस लौटने वाले ही रिजर्वेशन कराने काउंटर पर आ रहे हैं। बताया कि इस समय वेटिंग टिकट कैंसिल कराने वालों की भी संख्या बढ़ी है। New Rules for IRCTC Ticket Booking
29, 30 सितंबर और 1 व 2 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक ही आरक्षित टिकटों की बुकिंग
दुर्गा पूजा को लेकर चार दिनों तक एक ही शिफ्ट में आरक्षण टिकट काउंटर खुलेगा। 29, 30 सितंबर और 01 व 02 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ही टिकटों की बुकिंग हो पाएगी। द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे के बाद काउंटर बंद रहेगा। सीएमआइ फुल कुमार ने बताया कि जनरल टिकट बुकिंग काउंटर सभी दिन खुले रहेंगे। 24 घंटे काम करेगा। इधर, भागलपुर स्टेशन पर मालदा एसीएम तापश कुमार विश्वास के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग से बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया। पकड़े जाने के डर से लोग इधर-उधर भागने लगे। अभियान में भागलपुर के सीएमआइ फुल कुमार शर्मा के अलावा जमालपुर के सीएमआइ संजीव कुमार गुप्ता, साहिबगंज के सीएमआइ विकास कुमार सहित टीटीई व टीसी शामिल थे। सीएमआइ ने बताया कि इस दौरान सौ से अधिक बेटिकट यात्री पकड़े गए। जिनसे जुर्माना बतौर रेलवे को दो लाख रुपये से अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई। अभियान जारी रहेगा। इस दौरान रेलवे परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। रेलवे कर्मियों ने साफ-सफाई की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।