Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लर्निंग लाइसेंस लेकर वाहन चला रहे हैं तो संभलिए... पढ़ें यह खबर Bhagalpur News

    By Dilip ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 17 Sep 2019 07:39 AM (IST)

    लर्निंग पर अकेले मुख्य सड़कों पर गाड़ी चलाने पर कार्रवाई होगी। ड्राइविंग लाइसेंसधारी को साथ बैठाकर ही ऐसे लोग गाड़ी चला सकते हैं।

    लर्निंग लाइसेंस लेकर वाहन चला रहे हैं तो संभलिए... पढ़ें यह खबर Bhagalpur News

    भागलपुर [जेएनएन]। लर्निंग लाइसेंस पर सड़कों पर अकेले गाड़ी चलाने वाले चालक पर कार्रवाई होगी। लर्निंग लाइसेंस गाड़ी चलाने सीखने के लिए निर्गत की जाती है। इसलिए मुख्य सड़कों पर लर्निंग लाइसेंस पर अकेले गाड़ी चलाना यातायात नियमों के विरुद्ध है। इसलिए ड्राइविंग लाइसेंसधारक को बैठाकर ही लर्निंग पर गाड़ी चला सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए यातायात कानून का सख्ती से पालन कराने की दिशा में सोलह दिनों से शहर और आसपास के इलाकों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एमवीआइ वीएस तिवारी के अनुसार लर्निंग पर अकेले मुख्य सड़कों पर गाड़ी चलाने पर कार्रवाई होगी। ड्राइविंग लाइसेंसधारी को साथ बैठाकर ही ऐसे लोग गाड़ी चला सकते हैं।

    उन्होंने कहा कि नवगछिया में क्षमता से अधिक सामान लादने वाले आठ वाहनों को जब्त किया गया था। इनमें चार वाहन मालिकों ने 3.20 लाख रुपये जुर्माना जमा किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि बारिश के कारण सोमवार को वाहन डीलरों के साथ होने वाली बैठक स्थगित करना पड़ा। अब बुधवार को साढ़े तीन बजे कार्यालय में वाहन डीलरों के साथ बैठक की जाएगी। वहीं, जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की भीड़ लग रही है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब तक ढाई हजार लोगों ने आवेदन किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner