Corona helpline number: कोरोना को लेकर कोई समस्या हो तो इन चिकित्सकों करें कॉल, आयोग्य भारती ने जारी किया नंबर
Corona helpline number कोरोना संकट और इसके समाधान को लेकर छह सदस्यीय चिकित्सक टीम फोन पर देंगे सलाह। निशुल्क दवा व काढ़ा का वितरण। आरोग्य भारती ने मोबाइल नंबर जारी किया है। जहां हर प्रकार की जानकारी मिलेगी।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया/किशनगंज। आरोग्य भारती की एक बैठक पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित सहयोग नर्सिंग में सम्पन्न हुई। जिसमें कोरोना के दूसरी लहर की त्रासदी झेल रहे लोगों की मदद करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर देना, कोरोना पॉजिटिव मरीजों को नि:शुल्क परामर्श व गरीब मरीजों को मुफ्त में दवा उपलब्ध कराने के अलावा सहयोग नर्सिंग होम में प्रतिदिन मास्क एवं काढ़ा का वितरण करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में आरोग्य भारती के उत्तर बिहार प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार, जिला संयोजक अमित कुमार, उपाध्यक्ष रंजन वर्मा, डॉ. शशि भूषण शर्मा, डॉ. विनीत कुमार, डॉ. रूपेश कुमार आयुर्वेद चिकित्सक, डॉ. विजय आनंद डॉ. अनुराधा सिन्हा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में आरोग्य भारती के उत्तर बिहार के प्रांतीय उपाध्यक्ष सह भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है।
कोरोना के नियमों का पालन करते आरोग्य भारती ने नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श, निःशुल्क कोराेना की दवा एवं ऑक्सीजन सिलेंडर देने का फैसला किया है। आरोग्य भारती समय-समय पर पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी में लोगों को मदद करते आ रही है। वर्तमान में नि:शुल्क परामर्श के लिए छह सदस्यीय डॉक्टरों की टीम बनायी गई है। जिसमें डॉक्टर संजीव कुमार डॉ. रूपेश कुमार, डॉ. शशि भूषण कुमार, डॉ. विनीत कुमार, डॉ. विजय आनंद, डॉ अनुराधा सिन्हा एवं अमित कुमार फिजियो शामिल है। इनके द्वारा टेलिफोनिक चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा। स्थानीय सहयोग नर्सिंग होम में प्रतिदिन मास्क का वितरण एवं आयुर्वेद काढ़ा का वितरण किया जाएगा। आरोग्य भारती लगातार कोरोना संकट के दौरान सेवा कार्य कर रही है।
कोरोना पोजिटिव को परामर्श के लिए
डाक्टरों की टीम व मोबाइल नंबर
डाॅ संजीव कुमार, सर्जन 9431045227
डाॅ शशिभूषण शर्मा ,पेडियाट्रिशियन 9546259554
डाॅ विनित कुमार, डेंटल सर्जन 9199512310
डाॅ रूपेश कुमार (आयुर्वेद चिकित्सक) 9334712453
डाॅ विजय आनन्द, पैथलोजिस्ट सह योग प्रशिक्षक 9431037990
डॉ अनुराधा सिन्हा,स्त्री रोग विशेषज्ञ 9431045227
डाॅ अमित कुमार, शारीरिक व्यायाम विशेषज्ञ 9162701584
आयुष मंत्रालय द्वारा टॉल फ्री नंबर से लोगों को दिया जाएगा चिकित्सीय परामर्श
किशनगंज - कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने बताया की अब आयुष मंत्रालय संक्रमण से बचाव तथा संक्रमण से उबरने के पश्चात शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यक देखभाल के लिए आमजन को फोन के माध्यम से जानकारी देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय ने लोगों को स्वास्थ्य विशेषज्ञों के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श व जानकारी देने के लिए टॉल फ्री नंबर 14443 जारी कर सामुदायिक सहायता हेल्पलाइन की शुरूआत की है। इसके जरिये कोविड-19 से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए आयुष आधारित उपाय बताये जायेंगे। यह हेल्पलाइन पूरे देश में शुरू की गयी है। टॉल फ्री सेवा सुबह छह बजे से रात्रि 12 बजे तक संचालित रहेगा।
इस टोल फ्री नंबर की सहायता से आयुष की विभिन्न विधाओं जैसे आयुर्वेद, होमियोपैथी, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी विशेषज्ञों द्वारा लोगों को चिकित्सीय परामर्श दिए जाएंगे। ताकि लोग शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें। फिलहाल सिर्फ प्री रिकॉर्डेड मैसेज की मदद से हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषा में जानकारियां प्राप्त हो सकेंगा। आयुष प्रणाली असरदार, सुरक्षित, आसानी से उपलब्ध और सस्ती होने के साथ कोविड-19 के इलाज करने में कारगर पाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।