फेसबुक पर आर्मी जवान बनकर बनाया ID, किया पोस्ट- चार पहिया वाहन चाहिए तो संपर्क करें, फिर कर दिया यह खेला
इंटरनेट मीडिया के जरिए रुपये ठगी करने वाला एक युवक को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। उसने फेसबुक पर आर्मी जवान बनकर अपनी आइडी बनाई। फिर चा ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, किशनगंज। इंटरनेट मीडिया फेसबुक के माध्यम से आर्मी जवान बनकर फेसबुक पर कम दाम में चार चक्का वाहन बेचने का लालच देकर रुपये उड़ाने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक खुद को सेना का जवान बताकर फेसबुक के माध्यम से चार चक्का वाहन बेचने का झांसा देकर बहादुरगंज के एक व्यक्ति से 37540 रुपये ठगी किया था। मामले में पीडि़त बहादुरगंज के जबीर आलम ने बहादुरगंज थाना में मामला दर्ज कराया था। मामले में एसपी डाक्टर इनामुल हक मेगनू के द्वारा गठित टीम ने तकनीकी रूप से मामले का उद्भेन किया।
चार जुलाई को सारधा विशनपुर जीछो सबौर भागलपुर के रहने वाले व्यक्ति उमेश प्रसाद ने खुद को सेना का जवान बताते हुए अपने फेसबुक एकाउंट पर मारूती वैगनार चार पहिया वाहन 70 हजार रुपया में बिक्री का पोस्ट किया। इस क्रम में आरोपित ने अपना मोबाइल नंबर भी पोस्ट किया। इस पोस्ट को पीडि़त जाबीर आलम के द्वारा देखने के बाद उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क साधा। 65 हजार रुपये में गाड़ी का सौदा तय हुआ। इसके बाद आरोपित द्वारा पीडि़त जाबीर आलम को विश्वास में लेकर जतीन एवं संजीव कुमार के फोन-पे पर पांच ट्रांजेक्शन के माध्यम से 37,540 रुपया मंगवाया। इसके बाद उक्त वाहन को ट्रांसपोर्ट के माध्यम से पीडि़त जाबिर आलम पते पर भेजने की बात कही। लेकिन पीडि़त जाबिर आलम के पास कोई वाहन नहीं पहुंचाया गया।
बाद में पीडि़त जाबिर के द्वारा बहादुरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। मामले में एसपी गंभीरता से लेते हुए एसआईटी का गठन किया। अनुसंधान के क्रम में टीम को अलवर राजस्थान भेजा गया। तकनीकी शाखा के सहयोग से मोबाइल लोकेशन के आधार पर राजस्थान के लक्ष्मण गढ़ थाना अलवर की पुलिस बल के सहयोग से आरोपित बच्चू सिंह पथरोड़ा मालखेड़ा अलवर निवासी को पकड़कर बहादुरगंज थाना लाया गया। पूछताछ के क्रम में आरोपित ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को झांसा देकर मोटी रकम की वसूली एवं ठगी का काम करने के दौरान उन्होंने बहादुरगंज के व्यक्ति से रुपये ठगा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।