Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्च से ही चलेगी हमसफर, नई रेल पोड़ैयाहाट-गोड्डा रेल लाइन का मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण, जानिए...

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2021 03:20 PM (IST)

    हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन हर हाल में मार्च से ही शुरू हो जाएगा। नव निर्मित पोड़ैयाहाट-गोड्डा रेल लाइन की जांच भी शुरू हो गई है। अभी तक इस नई लाइन की जांच कुल मिलाकर तीन बार हो चुकी है।

    Hero Image
    हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन हर हाल में मार्च से ही शुरू हो जाएगा।

     जागरण संवाददाता, भागलपुर। देश की महत्वपूर्ण ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस एक्सप्रेस मार्च से गोड्डा-नई दिल्ली के चलेगी। इसको लेकर रेलवे ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। नव निर्मित पोड़ैयाहाट-गोड्डा रेल लाइन की जांच भी शुरू हो गई है। अभी तक इस नई लाइन की जांच तीन बार हो चुकी है। बुधवार को पूर्व रेलवे के चीफ इंजीनियर राजीव गुप्ता ने नई लाइन की जांच की। निर्माण और ओपेन लाइन के अभियंताओं ने नई रेल लाइन पर ट्रॉली जांच की। स्पीड, रेलवे ट्रैक पर भार, पुल-पुलियों को बारीकि से जांच की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनकी रिपोर्ट के बाद फाइनल जांच मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ट्रेन दौड़ाकर करेंगे। इसके बाद नई लाइन पर हमसफर एक्सप्रेस के चलने का रास्ता साफ हो जाएगा। नई रेल लाइन पूरी तरह बन चुकी है, सिग्नल और कुछ और काम ही बचे हुए हैं। नए स्टेशन पर स्टेशन मास्टर और स्टेशन प्रबंधकों की तैनाती भी जल्द कर दी जाएगी। दरअसल, मालदा रेल मंडल के भागलपुर-किऊल रेलखंड हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन पहली बार शुरू होने जा रहा है। देश की महत्वपूर्ण ट्रेनों की सूची में शुमार हमसफर एक्सप्रेस को चलाने के पहले हर बारीकियों को गहन से जांच हो रही है। हंसडीहा से गोड्डा के बीच की दूरी करीब 32 किमी है। इसमें हसंडीहा-पोड़ैयाहाट के बीच ट्रेनें 2019 से ही चल रही है। पोड़ैयाहाट से गोड्डा के बीच 15.6 किमी नई रेल बिछाने का काम दिसंबर-जनवरी के बीच हुआ है। इस नई रेल लाइन की सीआरएस जांच नहीं हुई है, नई रेल लाइन पर बिना सीआरएस जांच के ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं मिलती।

    जल्द आएगी हमसफर का टाइम टेबल

    गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे नई लाइन पर परिचालन का शुभारंभ हमसफर जैसे महत्वपूर्ण ट्रेन से कराने के लिए काफी प्रयासरत थे। आज उसी का नतीजा है कि गोड्डा जैसे शहर से नई दिल्ली के लिए हमसफर जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है। अभी हमसफर एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है। जल्द ही समय सारिणी रेलवे बोर्ड की ओर से जारी की जाएगी। इस नई ट्रेन का गोड्डा भागलपुर के बीच चार स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। हमसफर एक्सप्रेस गोड्डा से खुलने के बाद पोड़ैयाहाट, हंसडीहा, बाराहाट और मंदारहिल स्टेशन पर रुकेगी।