Bihar News: पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने वाली 7 महिलाएं सहित 10 गिरफ्तार, भागलपुर के पीरपैंती में मचा कोहराम
Bhagalpur News भागलपुर के पीरपैंती में लकड़कोल गांव में तीन पुलिस वालों पर हमला के मामले में सात महिलाएं सहित दस लोगाें को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने रविवार को घटना स्थल का निरीक्षण कर पूरे मामले की जानकारी ली है। अपहृत विजय भगत व उसके दोस्त से पूछताछ की गई है।

संवाद सूत्र, कहलगांव। Bhagalpur News भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र के लकड़कोल गांव में अपहृत को मुक्त कराने गई पुलिस बल पर हमला करने के मामले में सात महिला सहित दस लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी हृदयकांत ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली है और अपहृत विजय भगत एवं उसके दोस्त से पूछताछ की है। पुलिस पर हमले की इस घटना में पीरपैंती थाना में 15 नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने शनिवार की रात में विभिन्न थाना के पुलिस पदाधिकारी,पुलिस बल एवं भागलपुर से आए पुलिस बल के साथ लकड़कोल गांव में छापेमारी कर 8 महिला सहित तेरह लोगों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया था। एक वृद्ध महिला सहित तीन लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। दीपनारायण यादव, चंदन कुमार, आजाद यादव, राजेश यादव की पत्नी निभा कुमारी, सिंटू यादव की पत्नी अंजनी देवी, कमलेश यादव की पत्नी नेहा कुमारी, मुकेश यादव की पत्नी संजू देवी, बासुदेव यादव की पत्नी राधिका देवी, प्रकाश यादव की पत्नी पिंकी देवी एवं भरत यादव की पत्नी मुन्नी देवी को अनुमंडल अस्पताल में जांच के बाद जेल भेज दिया गया है।
लकड़कोल गांव में घटना स्थल की जांच के बाद एसएसपी ने बताया कि एक व्यक्ति को बंधक बनाकर रखने एवं 40 लाख रुपए फिरौती की मांग किए जाने की सूचना पर पुलिस गई थी। रात के अंधेरे में पुलिस बल पर हमला किया गया था। सबौर से विजय भगत को पकड़ कर लाया था और उसी के मोबाइल से 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी।
अपहरण, फिरौती मामले में पुलिस सादे ड्रेस में गई थी। 15 लोगों को चिन्हित कर मुकदमा किया गया है जिसमें दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में शामिल और लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। हथियार की जांच के बाद ही फायरिंग की सच्चाई सामने आएगी। घायल पुलिस वालों से भी पूछताछ की जाएगी।
अपहृत विजय भगत एवं उसके दोस्त से पूछताछ की जाएगी। इस घटना के बाद पुलिस कार्यवाही को देखते हुए उक्त जगहों के सभी पुरुष घर छोड़ फरार हैं। गांव से सन्नाटा छाया हुआ है। कोई ग्रामीण कुछ बोलने तैयार नहीं है।यही नहीं स्थानीय पुलिस के पदाधिकारी भी कुछ बोल नहीं रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।