Bhagalpur: हॉस्टल में 8 वर्षीय छात्र निखिल की हत्या का खुलासा, अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास करता था शिक्षक

Bhagalpur Hostel Student Nikhil Murder रविवार को सबाैर रेलवे स्टेशन के सामने हॉस्टल में हुई आठ वर्षीय छात्र निखिल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मधेपुरा के रहने वाले हॉस्टल शिक्षक सुधांशु कुमार ने निखिल की हत्या की थी। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।