Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी से पहले ही मनाया हनीमून, प्यार में किए इकरार याद कर खूब रोई युवती, पीरपैंती पुलिस ने पोछे आंसू

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2022 11:09 AM (IST)

    हां मैं तुमसे प्यार करता हूं। शादी भी तुम्हीं से करूंगा। कुछ भी हो जाए। हम दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं। ऐसी तमाम बातें-वादों की पोटली भागलपुर में एक युवक अपनी प्रेमिका के सामने हर बार रखता रहा और उसके साथ हनीमून मनाता रहा लेकिन...

    Hero Image
    युवती की लिखावाई गई रपट पर हुई कार्रवाई, आरोपी को जेल।

    संवाद सूत्र, पीरपैंती: दिल्लगी में अक्सर साथ मरने और जीने के वादे किए जाते हैं। वादों में जब प्यार उफान पर होता है तो 'हां तुमसे ही शादी करेंगे, चाहे जो हो जाए, तुम्हारा साथ नहीं छोड़ेंगे' जैसे स्वरों की ध्वनि कान में फुसफुसा दी जाती है। उसके बाद जो होता है वो आज के दौर में किसी अपराध से कम नहीं। शादी से पहले हनीमून। बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड से एक ऐसा ही ताजा उदाहरण सामने आया है। जब रोती-बिलखती प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया। युवती का कहना था कि युवक ने तमाम वादे किए और शादी करने साथ जीवन बीताने का हवाला देते हुए मेरे साथ गलत काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीरपैंती थाने में दर्ज कराए गए मामले पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में नामजद आरोपित आशीष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। आशीष को शनिवार के दिन न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेज दिया। थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने बताया कि शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के एक मामले का वह नामजद आरोपित हैं। जिसे खानपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें: यूपी से निकला ''बाबा का बुलडोजर'' अब 1 अप्रैल से बिहार में भी दौड़ेगा, नीतीश सरकार ने हर जिले को दिए 10-10 लाख

    थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने बताया कि घोघा क्षेत्र की एक युवती ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि वर्ष 2020 से शादी का झांसा देकर उक्त आरोपित ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा, जब शादी करने के बाद ही ये सब करने की बात कही तो वो झगड़ने लगा। इसके बाद जब पूछा गया कि शादी करोगे या नहीं, तो उसने साफ मना कर दिया। लिहाजा, युवती ने युवक के खिलाफ रपट लिखवा दी। उसी आधार पर ये कार्रवाई की गई है।