चूजे की मौत और पक्षियों का घोंसला उजाड़ने पर FIR, बिहार के नवगछिया में वन विभाग ने की ऐसी कार्रवाई, रेलवे की अक्ल ठिकाने आई
Bihar News बिहार में पनडुब्बी कौवे के एक चूजे की मौत और पक्षियों के घोंसले उजाड़ने पर वन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया है। नवगछिया रेलवे स्टेशन पर वर्षों पुराने पाकड़ के पेड़ की डाली काटने से चूजे की मौत हो जाने पर वन अधिनियम 1972 की धारा 50 के तहत रेलवे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

संवाद सूत्र, नवगछिया। Bihar News बिहार के भागलपुर में वन विभाग ने ऐसी कार्रवाई की है कि जिम्मेवारों की अक्ल ठिकाने आ गई। नवगछिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर वर्षों पुराने दरख्त पाकड़ के एक पेड़ की डाली काटने के कारण पक्षियों के घोंसले के टूटने से पनडुब्बी कौवे एवं बगुले के चूजे की मौत हो गई। इस घटना के बाद वन विभाग ने लापरवाह लोगों पर सख्त कार्रवाई की है। वन विभाग के रेंज अफसर राजीव कुमार द्वारा दी गई सूचना के आधार पर वनपाल सोनी कुमारी ने अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम 1972 की धारा 50 के तहत मामला दर्ज किया है।
बताया गया है कि नवगछिया रेलवे स्टेशन पर वर्षों पुराना पाकड़ का पेड़ काटने से कई पक्षियों का घर बेघर हो गया। इस लापरवाही के चलते एक चूजे की मौत हुई। वन विभाग के रेंज ऑफिसर ने इस मामले की विशेष जांच कर आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया है। वहीं रेल प्रशासन ने कहा है कि पाकड़ के पेड़ की कटाई मजबूरी में की गई, लेकिन इससे पक्षियों को नुकसान हुआ है। हम इस मामले को गंभीरता से देख रहे हैं।
शहर में बनेंगे और तीन पार्क, बढ़ेगी हरियाली
भागलपुर शहरी क्षेत्र में मनोरंजन व स्वास्थ्य लाभ के लिए नगर निगम नए पार्क विकसित कर रहा है। सैंडिस कंपाउंड और लाजपत पार्क के अतिरिक्त शहर में तीन पार्कों के निर्माण कराए जाएंगे। इसके पहले चरण में अलीगंज स्थित गेंदखाना पार्क के निर्माण और जयप्रकाश उद्यान में तालाब के जीर्णोद्धार की योजनाओं की निविदाएं अंतिम चरण में हैं।
नगर निगम ने 2.85 करोड़ की लागत से बनने वाले गेंदखाना पार्क और 70 लाख से तालाब के जीर्णोद्धार की योजना की निविदा गत माह जारी की थी। गेंदखाना के लिए दो और तालाब के लिए तीन संवेदकों ने निविदा पत्र भरे हैं। इसका तकनीकी मूल्यांकन मुख्य अभियंता द्वारा किया जा चुका है।
अब तकनीकी बिड में सफल संवेदकों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए पांच दिनों का अवसर दिया गया है। 16 सितंबर को निविदा के वित्तीय बिड में संवेदक का चयन किया जाएगा। इस माह के अंत तक निगम से वर्क आर्डर मिलने के उपरांत संवेदक द्वारा दोनों योजनाओं का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
वहीं अमृत मिशन 2.0 योजना के तहत दूसरे पार्क का निर्माण 2.32 करोड़ रुपये की लागत से टीएनबी कोलेजिएट मैदान में कराया जाएगा। नगर निगम की ओर से इसके लिए भी निविदा जारी कर दी गई है। निगम ने इसे अगले 12 माह में पूरा कराने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के लिए संवेदक 12 सितंबर तक निविदा संबंधित कागजात डाउनलेाड व अपलोड कर सकेंगे। इस निविदा का तकनीकी बिड 20 सितंबर को खोला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।