Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमन ट्राफी : लखीसराय ने मुंगेर को 82 रनों से रौंदा, आज भागलपुर का है मैच

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2022 10:17 AM (IST)

    भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्‍टेडियम में हेमन ट्राफी टूर्नामेंट चल रहा है। आज लखीसराय से भिड़ेगी भागलपुर की टीम। टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। गुलरेज और अभिषेक ने एक-एक विकेट लिया। आल आउट हो गई मुंगेर की टीम।

    Hero Image
    हेमन ट्राफी में विजेता लखीसराय की टीम के साथ अतिथि।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड में चल रहे हेमन ट्राफी के मैच में बुधवार को लखीसराय की टीम ने मुंगेर को 82 रनों के लंबे अंतर से हराया। मुंगेर की टीम ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। लखीसराय की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवरों में 147 रनों पर आल आउट हो गई। अभिषेक ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 53 रनों की अद्र्धशतकीय पारी खेली। प्रणय ने 26 रन और रवि स‍िंंह ने 24 रन बनाए। मुंगेर की ओर से प्रशांत ने चार विकेट, अमित व गोविंद ने दो-दो विकेट लिया। गुलरेज और अभिषेक ने एक-एक विकेट लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंगेर टीम 31.5 ओवरों में केवल 65 रनों पर आल आउट हो गई। पवन गुप्ता ने 22 रन बनाए। बाकी के सभी बल्लेबाज फ्लाप साबित हुए। लखीसराय की ओर से गेंदबाजी में प्रणय ने 7.5 ओवर में दो मेडन देकर पांच विकेट लिया। सचिन ने दो विकेट, अनुकूल, रवि व रणवीर ने एक-एक विकेट लिया।

    अंपायर की भूमिका में मनोहर और अमित रंजन थे। पिच क्यूरेटर देवी शंकर थे। आब्जर्बर के रूप में डा. इंद्रजीत कुमार थे। गुरुवार की सुबह नौ बजे लखीसराय और भागलपुर के बीच मैच होगा। मौके पर कृष्ण कुमार पांडेय, मु. हसन खान, मु. फारूख आजम, मु. सादिक हसन, मु. मेहताब मेहंदी, आलोक कुमार, डा. जय शंकर ठाकुर, डा. अर्जुन कुमार, तरूण सिंह, चंद झा आदि मौजूद थे।

    राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में भागलपुर की टीम ने फाइनल में किया प्रवेश

    राज्यस्तरीय बालिका स्कूल वालीबाल प्रतियोगिता बुधवार को सैंडिस कंपाउंड में अलग-अलग वर्गों में खेली गई, जिसमें अंडर-19 में भागलपुर की टीम ने बांका को 3-0 से और सारण ने बेगूसराय को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। वहीं, अंडर-17 वर्ग में सुपौल ने भागलपुर को 3-0 और मधुबनी ने बांका को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि अंडर-14 में दरभंगा ने गोपालगंज को और बेगूसराय ने सुपौल को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

    कोच नीलकमल राय ने बताया कि अंडर-19 में भागलपुर की टीम सारण से अंडर-17 में मधुबनी की टीम सुपौल से और अंडर 14 में बेगूसराय की टीम दरभंगा से भिड़ेगी। बिहार राज्य विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2022 के संयोजक संजीव कुमार स‍िंह ने बताया कि फाइनल मुकाबले की पूरी तैयारी कर ली गई है।