GST On Bikes 2025: जीएसटी में कटौती से बड़ी राहत, अब 1.5 लाख तक की बाइक हो जाएगी इतनी सस्ती
भागलपुर के मोटरसाइकिल कारोबारियों के लिए दुर्गापूजा और धनतेरस में खुशखबरी मिलने की संभावना है। केंद्र सरकार ने मोटरसाइकिल पर जीएसटी दर को घटा दिया है जिससे ऑटोमोबाइल बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। शोरूम संचालकों का मानना है कि त्योहारी सीजन में मोटरसाइकिल की बिक्री 60% तक बढ़ सकती है क्योंकि जीएसटी 28% से घटकर 18% हो गया है। इससे ग्राहकों को सीधा लाभ होगा।

परिमल सिंह, भागलपुर। मोटरसाइकिल कारोबारियों के लिए इस बार दुर्गापूजा और धनतेरस खुशियां लेकर आएगा। केंद्र सरकार द्वारा मोटरसाइकिल पर जीएसटी दर घटाने के फैसले का सीधा असर भागलपुर के आटोमोबाइल बाजार पर दिखने लगा है।
शोरूम संचालकों का अनुमान है कि इस बार त्योहारी सीजन में मोटरसाइकिल की बिक्री 60 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। दरअसल, पहले मोटरसाइकिल पर 28 प्रतिशत जीएसटी लागू था, लेकिन अब इसे घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इस दस प्रतिशत की कमी से ग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा।
मोटरसाइकिल के दाम कम होने से ग्राहक आसानी से अब अपनी पसंद की गाड़ी खरीदेंगे। ग्राहकों के द्वारा विभिन्न शोरूमों में इसको लेकर पूछताछ शुरू हो गई है। कई लोगों ने बुकिंग अभी इस शर्त पर की है कि जीएसटी कटौती के बाद जो गाड़ी की कीमत होगी वहीं देंगे।
दुर्गापूजा व धनतेरस पर गाड़ियों की बिक्री में होगा इजाफा:
बाइपास थाना के समीप एक बाइक शोरूम के जीएम कुमार अभिषेक ने बताया कि 28 सितंबर से दुर्गापूजा शुरू हो रही है। पूजा शुरू होते ही गाड़ियों के दाम कम हो जाएंगे। इस दौरान एक लाख से डेढ़ लाख रुपये तक की बाइक में 15 से 18 हजार रुपये तक की कमी होगी।
उन्होंने बताया कि इस बार विश्वकर्मा पूजा पर अधिक मोटरसाइकिल बिकने की उम्मीद नहीं है। लोग दाम घटने का इंतजार कर रहे हैं। इस कारण दुर्गापूजा और धनतेरस के समय बाजार गुलजार रहेगा।
उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा और धनतेरस पर शहर के विभिन्न शोरूमों में आमतौर पर 5000 गाड़ियों की बिक्री होती है। लेकिन जीएसटी घटने और दाम कम होने से इस बार बिक्री 8000 तक पहुंचने की संभावना है। यानी करीब 60 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया जाएगा।
गाड़ियों की बिक्री बनेगी संकेतक:
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि अनुमानित 8000 गाड़ियां बिक जाती हैं, तो यह न सिर्फ कारोबारियों के लिए बल्कि भागलपुर की आर्थिक स्थिति में भी सुधार का संकेत देगी।
यह भी पढ़ें- GST सुधारों का असर, त्योहारी सीजन में ऑनलाइन खरीदारी को मिलेगी 115% तक की उछाल; सर्वे में बात आई सामने
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।