Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नशे में धुत जीआरपी जवान ने हाटे-बाज़ारे एक्सप्रेस में की फायरिंग

    By Dilip ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Oct 2018 12:17 AM (IST)

    नशे में धुत रेल जीआरपी के जवान ने हाटे-बाज़ारे एक्सप्रेस के एस-5 बोगी में यात्री से हुई बक-झक के बाद गोली चला दी। घटना बखरी और काढ़ागोला स्टेशन के बीच हुई।

    नशे में धुत जीआरपी जवान ने हाटे-बाज़ारे एक्सप्रेस में की फायरिंग

    भागलपुर (जेएनएन)। नशे में धुत रेल जीआरपी के जवान ने हाटे-बाज़ारे एक्सप्रेस के एस-5 बोगी में यात्री से हुई बक-झक के बाद गोली चला दी। घटना बखरी और काढ़ागोला स्टेशन के बीच हुई। ट्रेन में स्कॉर्ट पार्टी भी थी। हालांकि कान्सटेबल सहित यात्री सुरक्षित थे। आरोपित जीआरपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया। नवगछिया रेल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार नशे में धुत सिपाही दयानिधि पर जीआरपी कटिहार एसआरपी डीके मिश्रा के निर्देश पर स्कॉट पार्टी में चल रहे पदाधिकारी सुनील दास के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एसआरपी कटिहार डीके मिश्रा ने बताया कि सिपाही दयानिधि नशे में धुत था। बखरी के पास उसने हवाई फायरिंग की। जिसके कारण उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। वहीं नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि मामले को लेकर के प्राथमिकी दर्ज की गई है। नशे में धुत जवान का मेडिकल कराने के बाद उसे पुलिस हिरासत में रखा गया है। जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।