गोपाष्टमी 2022 : आज करें गाय की पूजा, 10 घंटे तक है शुभ मुहूर्त, कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी है बेहद खास
गोपाष्टमी 2022 गोपाष्टमी आज है। आज के दिन गाय की पूजा होगी। कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी की तिथि इसके लिए खास है। 10 घंटे तक इसके लिए खास मुहूर्त है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भागलपुर आ रहे हैं। स्वामी आगमानंद जी भी आएंगे।
संवाद सहयोगी, भागलपुर। गोपाष्टमी 2022 : गोपाष्टमी आज मंगलवार को मनाई जाएगी। धर्म शास्त्रों के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन गोपाष्टमी पर्व मनाया जाता है। इस दिन गो माता की विशेष पूजा का विधान बताया गया है। मान्यता है कि गोपाष्टमी के दिन गाय माता में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। इसलिए इस दिन उनकी पूजा करने से व्यक्ति को देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनके सभी दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं। हिंदू समाज के खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग हर घरों में गाय पाली जाती है। गाय को मां का दर्जा मिला हुआ है। गाय हमारी सभ्यता संस्कृति की पहचान तो है ही गाय हमें सदियों से पोषित करती आ रही है।
श्री गोशाला में पांच दिवसीय कार्यक्रम
गोपाष्टमी के अवसर पर श्री गोशाला भागलपुर में पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वृंदावन के कलाकारों द्वारा शाम में रासलीला का आयोजन काफी भव्य होगा। जबकि गायों के संरक्षण और विस्तारीकरण पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। गाय के उत्पादों को मूल्य संवर्धित कर नया उत्पाद जैसे दीपक का निर्माण, वर्मी कंपोस्ट आदि सहित कई निर्माण कार्य का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। गोशाला के महामंत्री गिरधारी केजरीवाल की माने तो मंगलवार से पांच दिनों तक गोशाला में भक्ति की सरिता बहेगी। सुंदरकांड से लेकर कई विशेषज्ञों द्वारा प्रवचन और गाय के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी गोशाला में गोपाष्टमी मेला का उद्धाटन करने आज आ रहे हैं। शाम के समय उनका कार्यक्रम में। पांच दिवसीय इस मेले के चौथे ने श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी संत सिरोमणि स्वामी आगमानंद जी महाराज भी आएंगे।
गोपाष्टमी का मुहूर्त
बूढ़ानाथ मंदिर के पंडित ज्योतिषाचार्य ऋषिकेश पांडे ने बताया कि मंगलवार की सुबह 7:14 के बाद शाम तक कभी भी गाय की पूजा किया जा सकता है। गाय की पूजा करने से हमें सभी देवताओं के पूजा का फल मिलता है। घर में निर्विघ्नता पूर्वक सुख समृद्धि आती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।