Bihar News: विधायक जी की शान को पहुंची ठेस तो मृतक के परिजन को ही जड़ दिया थप्पड़, विवादों से है पुराना नाता
बिहार में गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल फिर विवादों में घिर गए है। शनिवार को सड़क हादसे में केला बेचने वाले की मौत के बाद चल रहे प्रदर्शन में पहुंचे विधायक ने मृतक के स्वजन को ही थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल औद्योगिक थानाक्षेत्र के जीरोमाइल चौक पर सुबह बालू लदे हाइवा की चपेट में आने से केला बेचने वाले ठेला चालक की मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिहार में गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल फिर विवादों में घिर गए है। शनिवार को सड़क हादसे में केला बेचने वाले की मौत के बाद चल रहे प्रदर्शन में पहुंचे विधायक ने मृतक के स्वजन को ही थप्पड़ जड़ दिया।
दरअसल, औद्योगिक थानाक्षेत्र के जीरोमाइल चौक पर सुबह बालू लदे हाइवा की चपेट में आने से केला बेचने वाले ठेला चालक की मौत हो गई। उसकी पहचान नवगछिया के छोटी परबत्ता थानाक्षेत्र स्थित खगड़ा-बोड़वा गांव निवासी मनोज मंडल के रूप में हुई।
सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे थे ग्रामीण
घटना के बाद तेज रफ्तार से बालू-छर्री लदे हाइवा, ट्रक, ट्रैक्टरों के परिचालन को लेकर लोगों ने आक्रोश प्रकट करते हुए पुलिस, खनन और जिला प्रशासन के अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी।
इस दौरान लोगों ने शव रख व टायर जलाकर सड़क पर जाम कर दिया, जिससे भागलपुर-नवगछिया मार्ग में करीब चार घंटे तक जाम लगा रहा।
क्यों जड़ा थप्पड़ ?
इस बीच गोपालपुर में मौजूद जदयू विधायक गोपाल मंडल को सूचना मिली। इसके बाद वे मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर मौजूद आक्रोशित स्वजन उन्हें अंदर जाने से रोकने लगे। इस पर गोपाल मंडल ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया और धक्का देते हुए उन्हें पीछे कर दिया।
क्यो बोले माननीय?
विधायक का कहना था कि हमारे अपने लोग की मौत हुई है। हम उसके पास नहीं जाएंगे तो कौन जाएगा। लोग सुरक्षा कारणों से उन्हें रोक रहे थे, लेकिन वे भीड़ को चीरते हुए शव तक पहुंच गए।
इसके बाद उनके और थानाध्यक्ष कौशल भारती के प्रयास से दोपहर 12 बजे जाम हटा लिया गया। मृतक की पत्नी ने पुलिस को आवेदन देकर दुर्घटना मामले में कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 में जातिगत गणना पर खेला करेंगे Nitish Kumar, इस मुद्दे पर भी बना रहे बड़ा गेम प्लान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।