Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar की बढ़ी टेंशन! चुनाव के बीच Gopal Mandal ने रख दी ये शर्त; बोले- अगर मुख्यमंत्री ने...

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 10:11 PM (IST)

    गोपाल मंडल ने कहा कि अजय मंडल की जीत की राह में कई गड्ढें हैं। कई जगहों पर विरोध है। विधायक ने कहा कि चुनाव में बड़ी बड़ी बातें हांकने से काम नहीं चलेगा जमीन पर उतरना पड़ेगा। मैं पार्टी का विरोध नहीं करता हूं लेकिन मेरे प्रति कई नेता चोरी-चुपके विरोध करते नजर आ रहे हैं। अगर हमने विरोध कर दिया तो सब हवा-हवाई हो जाएगा।

    Hero Image
    Nitish Kumar की बढ़ी टेंशन! चुनाव के बीच Gopal Mandal ने रख दी ये शर्त; बोले- अगर मुख्यमंत्री ने...

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से कहा, "खुद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समझकर इलाके में चुनाव लड़ना है। छोटी मोटी बातों को भूल जाइये"। प्रदेश अध्यक्ष ने इस तरह का संदेश देकर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की भरपूर कोशिश की।समीक्षा बैठक में लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड अध्यक्ष से लेकर जिला स्तरीय पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समीक्षा बैठक के दो दिन बाद मुख्यमंत्री की नवगछिया के रंगरा में चुनावी सभा भी प्रस्तावित है। समीक्षा बैठक में जब गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल को कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए कहा गया तो उन्होंने सीधे कहा, "हम उम्मीदवार अजय कुमार मंडल का चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं। यह सच है"।

    'मुख्यमंत्री ने अगर फिर इनका हाथ...'

    उन्होंने आगे कहा, मुख्यमंत्री ने पांच साल पहले पटना में इनका हाथ मेरे हाथ में दिया था, तो हमने इन्हें जिताकर भेज दिया। चुनाव जीतने के बाद यह हाथ छुड़ाकर चल दिए। अभी यह ढाई लाख में सिमट जाएंगे। अब मुख्यमंत्री की सभा होगी यदि वे फिर इनका हाथ हमारे हाथ में देंगे तो पांच लाख से चुनाव जिताकर भेजेंगे।

    'सब हवा-हवाई हो जाएगा'

    गोपाल मंडल ने कहा कि अजय मंडल की जीत की राह में कई गड्ढें हैं, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है। कई जगहों पर विरोध है। विधायक ने कहा कि चुनाव में बड़ी बड़ी बातें हांकने से काम नहीं चलेगा, जमीन पर उतरना पड़ेगा। मैं पार्टी का विरोध नहीं करता हूं, लेकिन मेरे प्रति कई नेता चोरी-चुपके विरोध करते नजर आ रहे हैं। अगर हमने विरोध कर दिया, तो सब हवा-हवाई हो जाएगा।

    इससे पहले, मंत्री मदन सहनी, मंत्री सुनील कुमार तथा मुख्यमंत्री के सलाहकार मनीष वर्मा सहित अन्य नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में मौजूद करीब पचास से अधिक पंचायत और प्रखंड स्तर के नेताओं ने अपने विचार रखें। कुछ कमियां रह गई थी उसे भी कार्यकर्ताओं ने खुलकर कहा, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने सभी की समस्या का समाधान किया।

    इसी बीच कुछ राजद के कार्यकर्ताओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में जदयू प्रत्याशी अजय मंडल, पूर्व राज्य सभा सदस्य कहकशां परवीन, लोकसभा प्रभारी प्रहलाद सरकार, जिला अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, शिशुपाल भारती, नवगछिया जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेता मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'हाथी' पर सवार हुए Gulab Yadav, झंझारपुर से लड़ेंगे चुनाव; Mukesh Sahani ने काटा था टिकट

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: RJD को एक और झटका! पूर्व सांसद ने छोड़ा 'लालटेन' का साथ; नीतीश के पाले में जाएंगे?

    comedy show banner
    comedy show banner