Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपाल मंडल ने अब लालू के परिवार को लेकर दिया मजाकिया बयान, परिवारवाद को लेकर कसा तंज

    गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने अब लालू के परिवार को लेकर मजाकिया बयान दिया है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद को लेकर लालू यादव क्या बोलेंगे वह काफी सीधे हैं। मंडल ने कहा कि लालू की छात्र जीवन में ही शादी करा दी गई। विशेष जानकारी नहीं होने के चलते उन्होंने बच्चों की फौज खड़ी कर दी।

    By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Fri, 08 Mar 2024 04:34 AM (IST)
    Hero Image
    गोपाल मंडन ने लालू पर कसा तंज।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। अपने विवादित बयान के लिए चर्चा में रहने वाले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने अब लालू के परिवार को लेकर मजाकिया बयान दिया है। उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा कि परिवारवाद को लेकर लालू यादव क्या बोलेंगे, वह काफी सीधे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर लोकसभा का टिकट जेब में होने की कही बात 

    मंडल ने कहा कि लालू की छात्र जीवन में ही शादी करा दी गई। विशेष जानकारी नहीं होने के चलते उन्होंने बच्चों की फौज खड़ी कर दी। इसमें दिक्कत किस बात की है। मेरे भी चार बच्चे हैं। जिसमें दो लड़का और दो लड़की है। गलती से हो जाता है। इससे लोगों को किसी तरह की परेशानी क्यों होती है, पता नहीं। वह गुरुवार को जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे थे। उसके बाद उन्होंने यह बातें कहीं। उन्होंने भागलपुर लोकसभा क्षेत्र का टिकट पाकेट में रहने की बात भी कही।

    पीएम मोदी के बाल न कटवाने पर कसा तंज

    मालूम हो कि विधायक गोपाल मंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के देहांत के बाद बाल नहीं कटवाने के सवाल पर कहा कि नरेन्द्र मोदी बड़े नेता हैं। सबों की अपनी-अपनी सोच होती है, लेकिन हिंदू संस्कार व सभ्यता, संस्कृति में अपने परिवार में किसी के देहांत के बाद बाल व नाखून जरूर कटवाना चाहिए। नरेन्द्र मोदी आरएसएस से जुड़े हैं। हो सकता है कि आरएसएस के लोग ऐसा नहीं करते होंगे, लेकिन हिंदूवादी तो करते हैं।