Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puja Special Trains पर रेलवे का बड़ा फैसला... नवगछिया, कटिहार, बरौनी रेलखंड पर चलेंगी ये पूजा स्पेशल ट्रेनें

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:50 AM (IST)

    Puja Special Trains 2025 रेलवे ने दूर्गा पूजा दीवाली और छठ पर्व में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। नवगछिया कटिहार बरौनी रेलखंड पर कई पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लेने के साथ ही इन ट्रेनों का ठहराव भी नवगछिया में दिया गया है।

    Hero Image
    Puja Special Trains 2025: रेलवे ने दूर्गा पूजा, दीवाली और छठ पर्व में पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया।

    संवाद सूत्र जागरण नवगछिया। Puja Special Trains 2025 भारत सरकार, रेल मंत्रालय के द्वारा दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए नवगछिया, कटिहार, बरौनी रेलखंड पर कई पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है। इन सभी ट्रेनों का ठहराव नवगछिया रेलवे स्टेशन पर भी दिया गया है। नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने बताया कि इस वर्ष भी रेल मंत्रालय के द्वारा दिल्ली, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, पटना, सोनपुर, न्यु जलपाईगुड़ी, कामख्या, गुवाहटी के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के साथ साथ सभी ट्रेन का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर दिया गया है। जिससे कि नवगछिया सहित आसपास के जिला के रेल यात्रियों को काफी फायदा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वर्ष पर्व त्योहार के दौरान पटना सोनपुर के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन से व्यापारी वर्ग को भी काफी फायदा होगा। स्पेशल ट्रेन में प्रत्येक गुरुवार रविवार और सोमवार को 24 नवंबर तक कटिहार-सोनपुर पूजा स्पेशल ट्रेन सं 05744 चलेगी। वापसी में भी ट्रेन सं 05743 सोनपुर कटिहार स्पेशल 25 नवंबर तक चलेगी। वही न्युजलपाईगुड़ी से पटना के लिए प्रत्येक शनिवार को ट्रेन सं 05740 न्यु जलपाईगुड़ी से पटना के लिए आठ नवंबर तक वही ट्रेन सं 05739 प्रत्येक शनिवार को आठ नवंबर तक परिचालित होगी ।

    • ट्रेन सं 05633 प्रत्येक गुरूवार को नारंगी गुवाहटी से गोरखपुर तक बीस नवंबर तक परिचालित होगी।
    • ट्रेन सं 05634 प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से गुवाहटी तक एक्कीस नवंबर तक परिचालित होगी।
    • ट्रेन सं 04007 प्रत्येक रविवार को जोगबनी से आनंद विहार के लिए तीस नवंबर तक परिचालित होगी।
    • ट्रेन सं 04008 प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार से जोगबनी तक 29 नवंबर तक परिचालित होगी।
    • ट्रेन सं 05742 न्यू जलपाईगुड़ी-गोमती नगर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 28 सितम्बर से 02 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से गोमती नगर तक परिचालित होगी।
    • ट्रेन सं 05741 वापसी यात्रा में, गोमती नगर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 29 सितम्बर से 03 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को गोमती नगर से न्यु जलपाईगुड़ी तक परिचालित होगी।