Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 किमी कम हो जाएगी भागलपुर से गोड्डा की दूरी Bhagalpur News

    By Dilip ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 25 Dec 2019 02:23 PM (IST)

    सन्हौला-वैसा-हनवारा पथ पर बने पुल होकर आवागमन शुरू हो जाएगा। जिला भू-अर्जन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    25 किमी कम हो जाएगी भागलपुर से गोड्डा की दूरी Bhagalpur News

    भागलपुर, जेएनएन। अगले वर्ष से भागलपुर से गोड्डा की दूरी कम हो जाएगी। सन्हौला-वैसा-हनवारा पथ पर बने पुल होकर आवागमन शुरू हो जाएगा। जिला भू-अर्जन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है। 37 में से 33 रैयतों को मुआवजा की राशि उनके खाते में डाल दी गई है। चार रैयतों को मुआवजे की राशि अगले एक-दो दिनों में दे दी जाएगी। इन रैयतों के पास पैन कार्ड आदि नहीं रहने के कारण मुआवजे की राशि बैंक में नहीं भेजी जा सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा अनुमंडल क्षेत्र को बिहार के भागलपुर क्षेत्र से जोडऩे का सपना 2020 तक पूरा हो जाएगा। भागलपुर से गोड्डा को जोडऩे के लिए गेरुआ नदी पर पुल बनाने की मांग 2002 में तत्कालीन सांसद सुबोध राय ने लोकसभा में की थी। गेरुआ नदी पर पुल का शिलान्यास 2009-2010 में तत्कालीन सांसद शाहनबाज हुसैन ने किया। तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने इस पुल को स्वीकृति दिलाई और करीब 20.50 करोड़ रुपये की लागत से 2015 में पुल का निर्माण पूरा हो गया।

    सन्हौला-हनवारा पथ पर गेरुआ नदी पर पुल तो बन गया, लेकिन पहुंच पथ के नहीं बनने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। झारखंड की तरफ पुल बनने के कुछ माह बाद ही पहुंच पथ बनकर तैयार हो गया था, लेकिन बिहार की तरफ से पुल तक पहुंचने के लिए पहुंच पथ नहीं बन पाया। बिहार की तरफ संपर्क पथ नहीं बनने में मुख्य समस्या जमीन अधिग्रहण की थी। जिसे अब पूरा कर लिया गया है। अभी नदी से होकर बने डायवर्सन की तरफ से ही गाडिय़ां आती-जाती हैं।

    इस मार्ग के शुरू होने से बिहार-झारखंड के सात प्रखंडों के लोग लाभान्वित होंगे। इन प्रखंडों के लोगों को अभी बरसात के महीने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बरसात में वे गेरुआ नदी को नाव के सहारे पार कर अपने घर जाते हैं। वर्तमान में एकचारी होकर आना पड़ता है, जिससे भागलपुर से गोड्डा की दूरी करीब 70 किलोमीटर पड़ती है। पुल बनने के बाद लगभग 25 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी।