कम लागत में घर पर हर महीने 2 लाख तक कमा सकते हैं बकरी पालन से, भागलपुर में दिया जा रहा प्रशिक्षण
कम लागत में अच्छी कमाई करना है तो बकरी पालन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इससे आप हर महीने दो लाख रुपये तक भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको भागलपु ...और पढ़ें

आनलाइन डेस्क, भागलपुर। अगर सोच समझकर और प्लानिंग के साथ आप बकरी पालन शुरु करते हैं तो आप उसमें निश्चित रूप में सफल होंगे। साथ ही कम लागत में घर पर इससे आप हर महीने दो लाख रुपये तक कमा सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर प्रशिक्षण से लेकर कई तरह की मदद किसानों को दी जा रही है। ये बातें आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने कही। वे कृषि कार्यालय स्थित आत्मा सभागार में पांच दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण में पहुंचे किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बकरी पालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। किसान खेतीबारी के साथ-साथ इसे आसानी से कर सकता है।

आर्थिक उन्नति और स्वरोजगार का बेहतर जरिया
जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने कहा कि बकरी पालन आज किसानों को अपनी आर्थिक उन्नति और स्वरोजगार स्थापित करने मे महत्वपूर्ण उद्यम है। जिले में पूर्व में आत्मा भागलपुर द्वारा आयोजित प्रशिक्षण प्राप्त बकरी पालको की सफलता के कारण आज किसानो की मांग पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मुख्य प्रशिक्षक संतोष कुमार ने कहा कि आज जिले में सैकड़ों युवा और महिलाएं सफलता पूर्वक बकरी पालन कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षित किसानो को पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का नियमानुसार लाभ भी दिलाया जाएगा। ताकि वे बड़े पैमाने पर इस व्यवसाय को स्थापित कर सकें। किसानों को किसी तरह की परेशानी होने पर हर संभव मदद भी की जा रही है। 27 फरवरी तक यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

आनलाइन माध्यम से भी किसानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों से 82 चयनित महिला और पुरुष किसान भाग ले रहे हैं। साथ ही 71 किसानों को आनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में अशीष कुमार, बीटीएम निक्की श्वेता, सहित सभी प्रखंड के एटीएम/बीटीएम उपस्थित थे। ज्ञात हो कि इससे पहले भी आत्मा सभागार में किसानों को बकरी पालन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।