Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागरिक पहचान पत्र बनवाना हो तो डाकघर जाएं, यहां की सुविधाओं का मिलेगा लाभ, जानें प्रक्रिया

    By Dilip ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 11 May 2020 07:58 AM (IST)

    पहचान पत्र पर कार्डधारक का फोटो पता मोबाइल नंबर जन्म तिथि ब्लड ग्रुप व हस्ताक्षर रहेगा। इस कार्ड के लिए आवेदक के 20 रुपये और प्रोसेसिंग के 250 रुपये द ...और पढ़ें

    Hero Image
    नागरिक पहचान पत्र बनवाना हो तो डाकघर जाएं, यहां की सुविधाओं का मिलेगा लाभ, जानें प्रक्रिया

    भागलपुर, जेएनएन। अत्याधुनिक दूरसंचार युग में अपना अस्तित्व बनाए रखने और राजस्व बढ़ाने के लिए डाक विभाग ने नागरिक पहचान पत्र बनाने का काम शुरू किया है। इस पहचान पत्र का उपयोग डाकघर से मिलने वाली सुविधाओं के लिए किया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार पार्सल, रजिस्ट्री, मनीआर्डर प्राप्त करने, खाता खुलवाने आदि के लिए कार्डधारकों को गवाह की जरूरत नहीं पड़ेगी। देश के किसी भी डाकघर से कोई भी सामान को बिना गवाह के कार्डधारक प्राप्त कर सकेंगे। इस पहचान पत्र पर सिम कार्ड भी आप ले सकेंगे।

    इस कार्ड के लिए आवेदक के 20 रुपये और प्रोसेसिंग के 250 रुपये देने होंगे : पहचान पत्र पर कार्डधारक का फोटो, पता, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, ब्लड ग्रुप व हस्ताक्षर रहेगा। इस कार्ड के लिए आवेदक के 20 रुपये और प्रोसेसिंग के 250 रुपये देने होंगे। आवेदक को दो फोटो के साथ फॉर्म भरकर डाकघर में जमा करना होगा।

    पोस्टमास्टर आवेदक के बारे में पूरी जानकारी जुटाकर अपनी रिपोर्ट देंगे। इसके बाद कार्ड को संबंधित व्यक्ति के पते पर डाक के माध्यम से भेजा जाएगा। इस कार्ड की वैद्यता तीन साल के लिए होगी। वैधता खत्म होने के बाद पहचान पत्र का नवीनीकरण कराना पड़ेगा।

    पहचान पत्र बनाने का काम शुरू हो गया है

    पहचान पत्र बनाने का काम शुरू हो गया है। अभी विशेष केंद्रीय कारा के कक्षपाल संदीप कुमार ने पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया है। जांच पड़ताल के बाद ही पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा। -एसके सुमन, डाकपाल, प्रधान डाकघर भागलपुर।

    पहचान पत्र के ये हैं फायदा

    1. आइडी प्रूफ और पासपोर्ट बनवाने के समय इसका उपयोग।

    2. सिमकार्ड लेने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है।

    3. देश के किसी भी डाकघर से किसी भी सामान को बिना गवाही के स्वयं ला सकते हैं।

    4. बैंक में खाता खुलवाते समय भी यह कार्ड उपयोगी साबित होगा।

    5. मतदान पहचान पत्र नहीं रहने पर इस कार्ड को दिखा कर मतदान कर सकते हैं।