Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सहन नहीं कर सकती-मां को कह छात्रा ने खुद को लगा ली आग, प्रेमी न्यूड तस्वीर वायरल करने की दे रहा था धमकी

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 10:35 AM (IST)

    Bihar Crime भागलपुर में एक इंटर की छात्रा ने आत्मदाह कर लिया। छात्रा को उसका ब्वॉयफ्रेंड लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था। बुधवार की रात भी आरोपी ने छात्रा को कॉल कर धमकाया। जिसके बाद पीड़िता ने खुद को आग लगा ली और पिता के सामने दम तोड़ दिया।

    Hero Image
    Girl self immolation in Bhagalpur: भागलपुर में छात्रा ने खुद को लगा ली आग

    भागलपुर, जागरण संवाददाता। जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि ब्वॉयफ्रेंड के ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक छात्रा ने केरोसिन छिड़कर खुद को आग लगा ली। छात्रा को बचाने के लिए उसके पिता दौड़े लेकिन लड़की ने पिता को धकेलकर अलग कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी पीड़ित पिता ने जोगसर थानाध्यक्ष को दी। जानकारी के अनुसार, बेटी की चीखने की आवाज सुन दूसरे कमरे में मौजूद बीमार पिता उसे बचाने दौड़े लेकिन छात्रा ने पिता को धक्का देकर अलग गिरा दिया।

    बेबस होकर पिता ने आननफानन में एंबलेंस को कॉल की, तब तक छात्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मौके पर एंबुलेंस चालक पहुंचा लेकिन घटनास्थल का हाल देखकर वहां से भाग निकला।

    इसके बाद पिता ने पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना बुधवार की देर रात की है। आरोप है कि छात्रा से दोस्ती कर एक छात्रने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।

    छात्रा के ब्वायफ्रेंड कुंदन कुमार ने बुधवार की रात भी कॉल किया और अश्लील फोटो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने अपने मां को इसके बारे में जानकारी दी और उसने कहा कि अब वो ये सब सहन नहीं करेगी।

    जानकारी के अनुसार, रात के 12 बजे घर मे निचले तल पर मौजूद तीन कमरों में एक में बेटी, दूसरे में पिता सोए हुए थे। मां कस्तूरबा विद्यालय में डयूटी पर सबौर प्रखंड क्षेत्र में थी।

    मरने से पहले मां को कॉल किया

    प्रेमी से बात करने के बाद छात्रा ने मां को कॉल किया और कुंदन की हरकतों और धमकियों की जानकारी दी। इसके बाद उसने बस कॉल काटते ही अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेल आग लगा ली।

    जोगसर पुलिस गुरुवार की अल सुबह पिता की सूचना पर मौके पर पहुंची। सबौर से छात्रा की मां भी घर पहुंच गई थी। मां ने बेटी के ब्वायफ्रेंड कुंदन की करतूतों की जानकारी पुलिस को दे दी है। ॉ

    जोगसर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार महिला पुलिस के सहयोग से शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद शुरू कर दी है। पुलिस जांच में जुट गई है।

    बता दें कि तातारपुर थानाक्षेत्र के एक इंटर स्तरीय स्कूल से इंटर की पढ़ाई करने वाली 17 वर्षीय छात्रा की कुंदन से बीते एक साल से दोस्ती थी। उसने दोस्ती का गलत फायदा उठा, आरोपी ने छात्रा की अश्लील तस्वीर और वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली।

    मां को भी रुपये के लिए कर रहा था ब्लैकमेल

    छात्रा के पड़ोसियों के कहना है कि कुंदन छात्रा के अलावा उसकी मां को भी रुपये के लिए ब्लैकमेल करने लगा था। मां-बेटी उसकी हरकतों से तंग आ गई थी।

    मृतका का मोबाइल जब्त

    लोगों ने बताया कि छात्रा आरोपी के नम्बर को ब्लॉक करती तो दूसरे नंबर से कॉल करता था। इंटरनेट मीडिया पर उसकी न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। पुलिस छात्रा का मोबाइल जब्त कर जांच कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner