Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ की लड़की को फ्री फायर खिलाड़ी से प्‍यार करना पड़ा भारी, जमुई में आकर की शादी, प्रेमी को पहुंचा दिया जेल

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 28 Nov 2021 10:16 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ की नाबालिग लड़की को बिहार जमुई के फ्री फायर खिलाड़ी से प्‍यार हो गया। जमुई में आकर की उसने अपने प्रेमी से शादी कर ली। शादी के बाद चंद दिन बा ...और पढ़ें

    Hero Image
    फ्री फायर गेम के दौरान हुआ था प्यार।

    संवाद सहयोगी, जमुई। फ्री फायर गेम के तहत छत्तीसगढ़ के नाबालिग से शादी रचाना जमुई के युवक को मंहगा पड़ा। चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात, जैसी ही मुहावरा रविवार की देर शाम जमुई के रजानगर मुहल्ला निवासी दिनेश हरिजन के पुत्र चंदन कुमार पर चरितार्थ हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल छत्तीसगढ़ की एक लड़की के साथ शादी रचाकर कुछ दिन ही दोनों ने एक-दूसरे के बीच खुशियां बांट सकी और फिर खुशी गम में तब्दील हो गई। दोनों को छत्तीसगढ़ की पुलिस ने जमुई पुलिस के सहयोग से रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

    छत्तीसगढ़ के पिथौरा थाना के एसआई कौशल साहू ने बताया कि नाबालिग के पिता ने पिथौरा थाना में कुछ दिन पूर्व नाबालिग के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। इस दौरान एक वायरल वीडियो से नाबालिग की पहचान हुई और पता लगाकर वे लोग जमुई पुलिस के सहयोग से नाबालिग को चंदन के घर से बरामद कर लिया और युवक को भी गिरफ्तार किया गया।

    सर्किल इंस्पेक्टर सह टाउन थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि दोनों को जमुई कोर्ट में पेश कर छत्तीसगढ़ पुलिस के हवाले किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ नाबालिग के बरामदगी में एसआई राजेश कुमार और रविशंकर कुमार सहित महिला पुलिस शामिल थे।

    बता दें कि नाबालिग छत्तीसगढ़ के महासमुन जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। जिसकी मुलाकात फ्री फायर गेम खेलने के दौरान तकरीबन एक वर्ष पहले चंदन कुमार से हुई थी।

    इस दौरान दोनों में बातें होने लगी और गेम पर ही मोबाइल नंबर आदान-प्रदान हुआ और एक दूसरे से व्हाट्सएप और मोबाइल पर बातें होने लगी थी।

    फिर दोनों का प्यार परवान चढ़ा और नाबालिग ने चंदन से शादी करने की ठान ली और 19 नवंबर को छत्तीसगढ़ से सीधा जमुई चंदन के पास पहुंच गई। फिर स्वजन द्वारा ही 25 नवंबर यानि गुरुवार की देर शाम पंचमंदिर में दोनों की धूम-धाम से शादी करवा दी गई थी।