जमुई : बेटी को डांटा तो गुस्से में खा ली सल्फास की गोली, चार घंटे बाद चला पता, तब तक हो गई देर
बिहार के जमुई में सल्फास की गोली खाने से एक युवती की इलाज के दौरान हुई मौत। लड़की को उसके माता-पिता ने डांटा था। इसके बाद उसने गुस्से में आकर आत्महत ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, जमुई। जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के महुलीगढ़ गांव में शनिवार को घरेलू विवाद में एक युवती ने सल्फाज की गोली खा ली। काफी देर के बाद जब युवती की तबियत बिगड़ने लगी तो स्वजन द्वारा उसे आनन- फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। मृत युवती की पहचान महुलीगढ़ गांव निवासी राधिका कुमारी के रूप में हुई है।
कहा जा रहा है किसी बात को लेकर स्वजन द्वारा युवती को डांट-फटकार लगाया गया था। जिसके रंजिश में जब घर पर कोई नहीं था तो युवती ने सल्फास की गोली खा ली। चार घंटे के बाद स्वजन को इसका पता चला तो उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा युवती को बचाने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन युवती की मौत हो गई। युवती की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल होने लगा है।
आम के पेड़ पर हुआ वज्रपात, घर में बैठे पति की मौत, पत्नी सहित दो घायल
संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई)। घर के ठीक सामने पर्यावरण संरक्षण की नीयत से लगाया गया पेड़ एक व्यक्ति के लिए मौत का कारण बन गया। आम के पेड़ पर वज्रपात होने से घर के अंदर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी सहित दो लोग घायल हो गए। चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के ठाडी पंचायत अंतर्गत सिजुआ गांव में शनिवार की देर रात एक ही परिवार के दस लोग सोए हुए थे। इसी दौरान घर के ठीक सामने आम पेड़ पर जोरदार वज्रपात हुआ। वज्रपात इतना जोरदार था कि घर के अंदर सोए विनोद हांसदा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी बड़की मुर्मू एवं उसके भाई गोला राम हांसदा घायल हो गए। सात अन्य लोगों को भी मामूली झटका लगा है, जबकि घर के अंदर बंधे चार बकरी की भी मौत हो गई।
घायल गोलाराम ने बताया कि वे लोग अपने घर में सोए हुए था तभी आम के पेड़ पर जोरदार वज्रपात हुआ और उसका झटका घर के अंदर तक आ गया जिसमें विनोद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए और बेहोश हो गए। बाद में अन्य लोगों द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर चंद्रमंडी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक विनोद हांसदा अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। वह अपने पीछे तीन पुत्र, पत्नी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है। इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसर गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।