गया का बौआ है एटीएम चोरों का मुख्य सरगना, पकड़े गए चोरों ने खोले राज
बीती रात घोषीटोला स्थित एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन में गोंद लगाकर ग्राहकों के एटीएम कार्ड चोरी करने के प्रयास के आरोप में पकड़ाए दोनों चोरों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया।

संस, नाथनगर : बीती रात घोषीटोला स्थित एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन में गोंद लगाकर ग्राहकों के एटीएम कार्ड चोरी करने के प्रयास के आरोप में पकड़ाए दोनों चोरों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। आरोपितों के खिलाफ बैंक मैनेजर नितेश झा की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपितों ने पुलिसिया पूछताछ में गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के नाम-ठिकाना भी बताया है। साथ ही चोरी से संबंधित कई राज भी उगले हैं। बताया जाता है कि पुलिस एटीएम चोरी गिरोह के मास्टरमाइंड को पकड़ने की तैयारी में है। हालांकि, पुलिस इस संदर्भ में फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। आरोपित मिथुन कुमार ने मीडिया को बताया कि वह इस गिरोह में नया है और दो माह पहले ही जुड़ा है। उसका चचेरा भाई पिकू कुमार (दूसरा पकड़ाया आरोपित) उससे पहले से काम कर रहा है। इससे पहले वह नाथनगर में ही एक एटीएम में कार्ड की चोरी की थी जिसमें उसे 10 हजार हिस्सा मिला था। यह उसकी दूसरी चोरी थी। गिरोह का मास्टरमाइंड गया का रहनेवाले बौआ कुमार है, जो नए युवाओं को पैसे की लालच देकर अपने गिरोह में शामिल करता है और उन्हें एटीएम चोरी करने की ट्रेनिग देता है। एटीएम मशीन में गोंद लगाने का तरीका, उसमें ग्राहक का कार्ड फंसने के बाद उसे बाहर निकालने का तरीका बताया जाता है। वे लोग एटीएम की चोरी कर मास्टरमाइंड बौआ को सौंप देता है। फिर वह संबंधित एटीएम से पैसे निकालता है और उनलोगों को भी हिस्सा देता है। हालांकि, चोरी के एटीएम से पैसे की निकासी कैसे किया जाता है, इसके बारे में कुछ नहीं बताया। उसका कहना था कि हमलोगों का काम सिर्फ एटीएम की चोरी कर बौआ को सौंप देते हैं। उसने यह भी बताया कि चोरी से पहले संबंधित एटीएम की रेकी किया जाता है। फिर समय देखते हुए मशीन में गोंद चिपका देते हैं। ग्राहक के आने पर उसके पीछे खड़े होकर पासवर्ड देख लेते हैं। यानी चोरों की नजर ग्राहक की उंगली पर रहती है। मिथुन ने बताया कि शुक्रवार को चोरी के समय मास्टरमाइंड बौआ भी उनके साथ था। लेकिन, लोगों के हल्ला करने व जुटने पर बौआ भाग निकला और वह दोनों भाई पकड़ा गया। उसने बताया कि वे लोग शुक्रवार की सुबह ही हावड़ा से ट्रेन पकड़ कर भागलपुर आए थे। फिर तीनों नाथनगर पहुंच गये। शाम के वक्त एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन में ग्राहक के आने से पहले गोंद चिपका दिये। फिर ग्राहक के जाते ही उसके चिपके हुए एटीएम कार्ड को निकालने का प्रयास करने वक्त ही पकड़ा गये।
इस संबंध में नाथनगर इंस्पेक्टर मु. सज्जाद हुसैन ने बताया कि एटीएम चोरी के आरोप पकड़ाए आरोपित के खिलाफ बैंक मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। दोनों को शनिवार को जेल भेज दिया गया। उनके पास से चोरी के एटीएम कार्ड, चोरी में इस्तेमाल किये जाने वाले प्लास, फेवीक्विक को भी बरामद किया गया है। उसके गिरोह के मास्टरमाइंड का पता लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।